Viral Video: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी खिल्ली उड़वाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, लेकिन इस बार इस देश ने कुछ ऐसा किया है, जो लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गया. दरअसल, ईद उल अज़हा (बकरीद) का त्यौहार 17 जून को है. इस पर्व में मुस्लिम वर्ग के लोग बकरे, गाय, बैल और ऊंट सहित मवेशियों की बलि देते हैं. ऐसे में इस समय इनकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. इसलिए पाकिस्तान ने एक फैशन शो का आयोजन कराया, जिसमें कई खूबसूरत बकरों ने हिस्सा लिया.
शो में बकरों को हुआ मुकाबला-ए-हुस्न
पाकिस्तान के लाहौर में बकरीद के पर्व को लेकर खासा तैयारियां चल रही हैं. इस त्यौहार के नजदीक आते ही बाजार में कुर्बानी के जानवरों की डिमांड बढ़ जाती है. इसलिए पाकिस्तान की एक संस्था ने एक शो का आयोजन किया, जिसमें कजला और कई खूबसूरत काले, सफेद, भूरे, लाल रंग के बकरों ने हिस्सा लिया.
इसमें 50 हजार से लेकर 10 लाख तक के बकरे नजर आए. इतना ही नहीं, फैशन शो में बकरों का मुकाबला-ए-हुस्न भी हुआ और उन्हें इनाम भी दिया गया. दरअसल, पाकिस्तान हर साल ऐसे शो का आयोजन करता है, जिसमें केवल कजले हिस्सा लेते हैं, लेकिन ये पहली बार है, जब शो में बकरे भी नजर आए.
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस फैशन शो को पाकिस्तान के Bakra Mandi नाम के एक यूट्यूब चैनल ने कवर किया और इसके बारे में बताया. इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है, वहीं कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. कुछ यूजर्स इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, क्या बात है भाई माशाल्लाह. दूसरे ने लिखा, बकरे का शो कौन करवाता है भाई. वहीं, एक अन्य ने लिखा, बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी.