Viral Video: ऑफिस में इमरजेंसी का बहाना कर मैच देखने पहुंची RCB फैन, मगर कैमरामैन ने खोल दी पोल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Viral Video: हर फैंस को आईपीएल (IPL 2024) का बेसब्री से इंतजार रहता है.आईपीएल शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता है. स्टेडियम में भारी संख्या में लोग अपनी पसंदीदा टीम ओर प्लेयर्स को सपोर्ट करने पहुंचते हैं. स्टेडियम में जो सबसे ज्यादा रोमांच बढ़ाता है, वो है कैमरामैन. ऐसा कोई आईपीएल का सीजन नहीं होता, जिसमें कैमरामैन ने किसी को लाइमलाइट नहीं दिलाई हो, लेकिन इस बार कैमरामैन से एक बड़ी गलती हो गई है.

आरसीबी फैन का वीडियो वायरल

दरअसल, एक आरसीबी फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वो वीडियो में अपनी टीम को चीयर अप करते नजर आ रही है. वो ऑफिस में अपने बॉस से झूठ बोलकर मैच देखने पहुंची, लेकिन कैमरामैन ने उस पर फोकस कर दिया, जिसके बाद उसके बॉस ने उसे टीवी पर लाइव देख लिया. महिला के इस ‘मोये-मोये मोमेंट’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…

 

बॉस ने मैसेज कर पूछताछ की

बता दें कि नेहा द्विवेदी नाम की एक महिला अपनी पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच देखने के लिए बॉस से झूठ बोली थी, लेकिन बॉस ने उसे टीवी पर लाइव देख लिया. जिसके बाद बॉस ने नेहा से मैसेज कर पूछताछ की. हालांकि उसके बॉस ने उसे डांट नहीं लगाई. नेहा द्विवेदी ने इस मजेदार घटना की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है. उसने कैप्शन में लिखा- ‘मोये-मोये दिन-ब-दिन असली होता जा रहा है.’ इस वीडियो को अब तक 2 लाख बार देखा जा चुका है.

More Articles Like This

Exit mobile version