Viral Video: मां को भारी भरकम मेकअप में देख पहचान नहीं पाया बच्चा, रोते हुए बोला- मेरी मम्मी कहां है?

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें मेकअप की ताकत देखने को मिलती है. मेकअप आर्टिस्ट ऐसा जबरदस्त मेकअप करता है कि खराब सूरत वाला शख्स भी खूबसूरत दिखने लगता है. कई बार तो ऐसा होता है कि मेकअप के बाद वो इंसान पहचान में ही नहीं आता. ऐसा ही जीता-जागता एक उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक महिला पार्लर में मेकअप करवा कर अपने बच्चे के पास जाती है, लेकिन उसे देखते ही बच्चा चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगता है. उसने अपनी मां को मेकअप में देखकर पहचानने से ही इंकार कर दिया. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

मां को देख रोने लगा बच्चा

वायरल वीडियो में एक महिला पार्लर में तैयार होने आई थी. मेकअप होने के बाद जब वो अपने बच्चे के पास गई तो बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. उसने अपनी मां को पहचानने से इंकार कर दिया. वो जोर-जोर से रोने लगता है औप पूछता है कि मेरी मम्मा कहां है? एक महिला बच्चे को बार-बार समझाती है कि बेटा ये तुम्हारी ही मम्मी है. यहां तक की उसकी मां भी कहती है कि बेटा मैं ही आपकी मम्मी हूं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…

 

लोगों ने किए कमेंट

इस वीडियो को visagesalon1 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3.6M बार शेयर किया जा चुका है. वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘बेटा हर टाइम मम्मी को भूतनी बनाकर रखोगे, कभी तो परी लगने दो.’ वहीं, दूसरे ने लिखा- ‘उसे अपनी सिंपल, सादगी वाली मां पसंद है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये तो मुंह धुलवा कर ही मानेगा.’

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This