Propose Day 2025: इन शानदार शायरी से करें अपने पार्टनर को प्रपोज, सुनते ही हार बैठेंगे दिल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Propose Day 2025: मोहब्बत के सप्ताह की शुरूआत 7 फरवरी से हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन पूरी दुनिया प्रोपोज डे (Propose Day 2025) के रूप में सेलिब्रेट करती है. अपने दिल के जज्बात को व्यक्त करने के लिए प्रोपोज डे से बेहतर दिन नहीं हो सकता है. तो फिर देर मत कीजिए. हाथ में गुलाब लेकर कह दें अपने दिल की बात. अगर आप हिचकिचा रहे या घबरा रहे तो, आप कुछ दिल को छू लेने वाले संदेश भेजकर उनसे भावनाओं को व्यक्त कर दें. आज हम आपके लिए ऐसी शानदार शायरी लेकर आए हैं, जिसे सुनते ही सामने वाले का दिल पिघल जाएगा.

इन शानदार शायरी से करें प्रपोज

1. कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा.

2. फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!

3. दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं.

4. दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है.
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है.

5. तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है.
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है.

6. मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे.

7. प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!

8. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!

9. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!

10. कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!

ये भी पढ़ें- Bharat Express की दूसरी वर्षगांठ पर 11 फरवरी को आयोजित होगा मेगा कॉन्क्लेव ‘नए भारत की बात, दिल्ली के साथ’, दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

Latest News

ओ….. मिस्टर गांधी… भारत गांधी जी पर रुक गया था, PM नरेंद्र मोदी ने दी 10 साल में दी नई पहचान: मंत्री गजेंद्र सिंह...

Gajendra Singh Shekhawat on MAHATMA Gandhi: 'भारत लिटरेचर फेस्टिवल' में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत गांधी जी पर रुक गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 10 सालों में भारत को नई पहचान दी है.

More Articles Like This