‘परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी…,’ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान हुए बाल संत Abhinav Arora

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Abhinav Arora News: बाल संत अभिनव अरोड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें पसंद करते हैं, तो कई उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं. हालांकि, इस समय एक वायरल वीडियो के कारण अभिनव अरोड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य अभिनव अरोड़ा फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, अब अभिनव अरोड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लगाई फटकार

दरअसल, वायरल वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को डांट लगाई और स्टेज से भी उतरने को कहा. वीडियो के सामने आते ही यूजर्स ने अभिनव को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोलिंग से परेशान होकर अभिनव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अभिनव ने वीडियो को बताया झूठा

अभिनव अरोड़ा ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है. यह झूठ है. वह वीडियो एक साल पुराना वृंदावन का है. क्या आपके माता-पिता ने आपको कभी नहीं डांटा? क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा? देश के इतने बड़े संत जगदगुरु शंकराचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसको देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? अभिनव ने आगे कहा कि मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं, जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी मेरे लिए भगवान के समान हैं.

परिवार को मिल रही धमकी

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनव अरोड़ा ने कहा कि, मेरे घर वालों के पास रोज पांच सौ से हजार कॉल आ रही हैं. जिसमें कह रहें कि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते, आपको जान से मार दिया जाएगा. अभी तक मुझको लेकर कमेंट करते थे तो बर्दाश्त करता था. अब बात मेरी भक्ति पर आ गई हैं, अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बाल संत के नाम से मशहूर हैं अभिनव अरोड़ा

इस वायरल वीडियो को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि, मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है, वो आप लोगों ने देखा होगा. इतना मूर्ख लड़का है वो (अभिनव अरोड़ा). कहता है भगवान कृष्ण उसके साथ पढ़ते हैं. भगवान उसके साथ पढ़ेंगे. जरा भी शिष्टता नहीं है. मैंने तो वृंदावन में भी उसे खूब डांट लगाई थी. बता दें कि अभिनव सोशल मीडिया पर बाल संत के नाम से मशहूर हैं. वो सनातन धर्म से जुड़ी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पर अभिनव के 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें- स्पेन के पीएम संग पीएम मोदी का भव्य रोड शो, गुजरात को मिली कई बड़ी सौगात, यहां जानिए डिटेल

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version