Hyundai Creta N Line कल होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hyundai Creta N Line: हुंडई कल (11 मार्च) को Creta N Line को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च करने जा रहा है. कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए जा रहे है. साथ ही इसमें किस तरह के इंजन व ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है. इसकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है. आज के इस लेख में हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं. चलिए जानते है…

आपको बता दें कि कल हुंडई मोटर की ओर से Creta N Line को लॉन्‍च किया जा रहा है. लॉन्‍च से पहले कंपनी की ओर से बताया गया है कि एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा. इसके केबिन में स्‍पोर्टी ब्‍लैक इंटीरियर्स के साथ ही रेड इंसर्ट मिलेंगे. साथ ही गियर नॉब, सीट और स्‍टेयरिंग व्‍हील पर एन की बैजिंग को भी दिया जाएगा. एसयूवी में स्‍पोर्टी मेटल एक्‍सीलेरेटर और ब्रेक पैडल मिलेंगे. एसयूवी में थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील और प्रीमियम लैदरेट सीटें भी मिलेंगी. क्रेटा एन लाइन में लाल रंग के साथ एंबिएंट लाइट्स को भी दिया जाएगा, जिससे इसकी स्‍पोर्टी फील बढ़ेगी.

Hyundai Creta N Line: कैसी होगी तकनीक

हुंडई की ओर से Creta N Line में खास फीचर्स के साथ ही बेहतरीन तकनीक को भी ऑफर किया जाएगा. इस एसयूवी में कंपनी 10.25 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच का डिजिटल क्‍लस्‍टर के साथ कई भाषा का सपोर्ट, कई ड्राइविंग मोड्स, सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर को दिया जाएगा. साथ में 70 ब्‍लूलिंक कनेक्‍टिड कार फीचर्स, 148 से ज्‍यादा वीआर वॉयस कमांड, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 8वे पावर्ड ड्राइवर सीट, जियो सावन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, वायरलैस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.

Hyundai Creta N Line: कैसा होगा इंजन

कंपनी की तरफ से अभी इंजन की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. जिसके साथ 6 स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी का विकल्‍प मिल सकता है. इस इंजन से एसयूवी को 160 पीएस की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा.

Hyundai Creta N Line: कितनी होगी कीमत

एसयूवी के एन लाइन वेरिएंट की संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये के आस पास रखा जा सकता है. फिलहाल डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से एसयूवी को बुक करवाया जा सकता हैः

ये भी पढ़े: Shaitaan Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ का शैतानी खेल शुरू, फिल्म ने दूसरे दिन मचा दिया तहलका, किया छप्परफाड़ कलेक्शन

More Articles Like This

Exit mobile version