Gandhi Jayanti Best Quotes In Hindi: आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी याद में हर साल उनकी जयंती को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों, कार्यालयों आदि में बापू को याद करते हुए गांधी जयंती मनाया जाता है.
गांधी जी के विचार आज भी लोगों को सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. इन विचारों को अगर कोई अपने जीवन के कुछ हिस्सों पर भी अमल कर ले तो पूरा जीवन संवर सकता है. गांधी जयंती के इस खास अवसर पर हम उनके ऐसे अनमोल विचार लेकर आएं हैं, जिसे आप अपनों को भेंजकर गांधी जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
महात्मा गांधी के अनमोल विचार (Mahatma Gandhi ke Vichar)
- मेरा धर्म, सत्य और अहिंसा पर
आधारित है
सत्य मेरा भगवान है,
अहिंसा उसे पाने का साधन
- पहले वो आपको अनदेखा करेंगे
उसके बाद आप पर हंसेंगे
फिर वो आप से लड़ेंगे
और तब आप जीत जाएंगे !
- व्यक्ति अपने विचारों से
निर्मित एक प्राणी है,
वह जो सोचता है वही
बन जाता है !
- इस तरह से जिए जैसे
आप कल मरने वाले हैं
इस तरह से सीखें जैसे
आप वर्षों जीवित रहने वाले हैं !
- कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है
क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है !
- किसी देश की महानता
और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा
हम वहां जानवरों के साथ होने वाले
व्यवहार से लगा सकते हैं !
- कोई भी हमारे आत्म सम्मान
के साथ नहीं खेल सकता,
जब तक हम
इसकी इजाजत न दें !
- जब तक आप किसी को
वास्तव में खो नहीं देते
तब तक आप उसकी
अहमियत नहीं समझते !
- जब तक गलती करने की
स्वतंत्रता ना हो,
तब तक स्वतंत्रता का कोई
मतलब नहीं है !
ये भी पढ़ें-Rajyog in Kundali: जन्म से ही लकी होते हैं इन 4 राशियों के जातक, राजा की तरह जीते हैं जिंदगी
- एक राष्ट्र की संस्कृति
उसमें रहने वाले लोगों के
दिलों में और आत्मा में रहती है!
- प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा
इत्र है जिसे आप दूसरों पर
छिड़कते हैं तो कुछ बूंदे
आप पर भी पड़ती हैं!