Betel leaf health benefits: आयुर्वेद में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो काफी काम की होती है. कुछ ऐसे पत्तों के बारे में बताया गया है जो सेहत को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं. इसी में से एक है पान का पत्ता. इस पत्ते को आम पत्ता के तौर पर नहीं देखना चाहिए. आयुर्वेद के मुताबिक पान के पत्ते को काफी महत्व दिया गया है. बताया जाता है कि यह पत्ता कुछ गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम करने में भी असरदार साबित हो सकता है. आइए आपको इस ऑर्टिकल में बताते हैं पान के पत्ते के बारे में कुछ कमाल की बात जिसे जान आप हैरान हो सकते हैं…
थकान कमजोरी हो जाएगी कम
आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोग कमजोरी और थकान महसूस करते हैं. जो लोग इस प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं उनको पान के पत्ते को अपने डाइट में शामिल कर लेना चाहिए. जानकार बताते हैं कि पान के पत्ते के प्रयोग से थकान कमजोरी को दूर करने में मदद मिलती है. वहीं, सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के लिए भी पान के पत्ते का उपयोग किया जा सकता है.
दिल से जुड़ी से बीमारियां भी होंगी दूर
पान के पत्तों का शरबत पीने से आप हार्ट की बीमारियों को इंप्रूव कर सकते हैं. इसका सीधा मतलब है कि दिल से जुड़ी तमाम परेशानियों से पार पाने के लिए पान के पत्तों को प्रयोग किया जाता है. वहीं, पत्ते गट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं. कब्ज जैसी समस्याओं के लिए भी पान का पत्ता लाभकारी साबित हो सकता है.
बुखार से भी मिलेगी राहत
अगर आप बुखार से परेशान हैं और बिना अंग्रेजी दवा के बुखार को समाप्त करना चाहते हैं तो आप लगभग 3 ML पान के अर्क को गर्म कर पी जाएं. मिर्गी के आने पर भी पान के पत्तों के सेवन से लाभ मिलता है. आयुर्वेद के अनुसार सही मात्रा में और सही तरीके से पान के पत्तों को डाइट को शामिल करने से आप इस तरह के हल्थ बेनिफिट्स हासिल कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)