बारिश में खुली रह गई कार की खिड़की? जानें भीगी हुई सीटों को सुखाने का तरीका, नहीं तो…

Must Read

How to dry wet seats of car: बारिश अपने साथ सुहाना मौसम लेकर आता है. लेकिन कई बार परेशानियां भी लेकर आ जाता है. खासकर कार और उसकी ड्राइविंग को लेकर. कई बार बारिश ऐसी परेशानियां लेकर आता है कि जिनका इलाज मैकेनिक के पास भी नहीं होता है. ऐसी ही एक परेशानी है बारिश के दौरान कार की खिड़की का खुला रह जाना. ऐसा होने पर सीट के साथ कार का कारपेट भी भीग जाता है और फिर कार से गंध आने लगती है. आज के इस लेख में हम आपको कार को सुखाने के आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप कम समय कार की भिंगी हुई सीटों को सुखा देंगे. चलिए जानते है…

सीट गीली हो जाए तो

  • कार की सीट गीली हो जाने पर फोम को सूखने में काफी समय लगता है. इसका सबसे कारगर उपाय कार को धूप में सभी खिड़कियां खोल कर खड़ा करना होता है.
  • ऐसा करने में काफी समय लगता है और कार की सीटों में गंध भी रह जाती है. इसके लिए आपको पुराने अखबार का प्रयोग करना चाहिए.
  • गीली सीटों पर अखबार के तीन से चार पन्नों को अच्छे से बिछा दें. इसके बाद कार को धूप में खिड़कियां खोल कर खड़ा कर दें.
  • कार की सीटें तेजी से सूखेंगी और इनमें किसी भी तरह की गंध नही रहेगी.
  • वहीं कार के रिमूवेबल कारपेट को ऐसा करने से पहले बाहर निकाल कर शैंपू से वॉश कर दें.
  • इसके बाद इन्हें भी सूखने के लिए रख दें.
  • परमानेंट कारपेट पर सीट की तरह ही अखबार बिछा दें और धूप में सूखने दें.
  • इस पूरे प्रॉसेस में आपको 7 से 8 घंटे का समय चाहिए होगा.
  • कार के पूरी तरह से सूख जाने के बाद इसमें हल्का परफ्यूल का स्‍प्रे करें और खिड़कियों को कुछ देर खुला रहने दें.

क्या सीट को हो सकता है नुकसान
यदि बारिश में भीगने के बाद सीटों को सही तरीके से नहीं सुखाया जाए, तो इनका फोम खराब हो जाता है. सीटों का कुशन कम हो जाता है और ये समय के साथ बिल्कुल फ्लैट हो जाता है. जिससे आपकी विजिबिलिटी के साथ ही कंफर्ट में भी काफी फर्क पड़ता है. समय पर यदि सीट को न सुखाया जाए तो उसके बाद इन्हें बदलवाना पड़ता है, जो एक खर्चीला सौदा है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This