Christmas Gift Ideas: क्रिसमस पर अपनी Girlfriend के बनें सेंटा, ये खास तोहफे देकर करें प्यार का इजहार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Christmas Gift Ideas: हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जाता है. ईसाई धर्म के इस प्रमुख पर्व के दिन लोग यीशु का जन्मदिन मनाते हैं. इस दिन लोग चर्च जाते हैं और प्रार्थना करते हैं. वहीं, इस दिन लोग एक-दूसरे के बच्चों को तोहफे भी देते हैं. इस बार क्रिसमस पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को उपहार देना चाहते हैं, तो आप मात्र 100 रुपये के बजट में उन्हें अच्छा गिफ्ट खरीदकर दे सकते हैं. इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और गिफ्ट पाकर आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर खुशी भी आ जाएगी. ऐसे में चलिए जानते हैं गिफ्ट के क्या विकल्प हो सकते हैं…

ये हैं 100 रुपये के बजट वाले तोहफे

दे सकते हैं गुलाब का फूल

वैसे तो प्यार का इजहार करने के लिए पार्टनर को गुलाब का फूल दिया जाता हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो इस क्रिसमस पर भी अपने पार्टनर को गुलाब का फूल दे सकते हैं. आपको बता दें कि मार्केअ में ये आपको 100 रुपये के अंदर ही मिल जाएगा. यकीन मानिए इससे आपकी गर्लफ्रेंड अच्छा फील करेंगी.

50 Roses - Bouquet of 50 Red Naomi roses – Porta Nova

चॉकलेट करें गिफ्ट
आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस बार क्रिसमस के मौके पर चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं. आपको बता दें कि लड़कियों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है. ऐसे में आप इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में चॉकलेट दे सकते हैं, जो कि मार्केट में आपको 100 रुपये के अंदर मिल जाएगा.

Cadbury Chocolates In Red Box

हैंडबैग या लेडीज वॉलेट करें गिफ्ट
क्रिसमस डे के दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को हैंडबैग या लेडीज वॉलेट भी दे सकते हैं. इससे वे काफी ज्याादा खुश होंगी. ये गिफ्ट देकर आप उन्हें सरप्राइज भी कर सकते हैं. ये आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन 100 रुपये के बजट में आसानी से मिल जाएगा.

Buy YOUR GIFT STUDIO Personalized Classy Leather Ladies Wallet with Name  and Charm | Personalised Gifts for Women | Gift Set for Women - Black at ...

इयररिंग्स भी है विकल्प
इस बार क्रिसमस के मौके पर आप अपनी गर्लफ्रेंड इयररिंग्स देकर सरप्राइज कर सकते हैं. बाजार में आपको कई प्रकार के इयररिंग्स मिल जाएंगे, जो काफी सस्ते होते हैं.

Yellow Chimes Earrings for Women and Girls Red Stone Crystal Drop –  GlobalBees Shop

ये भी पढ़ें- Christmas 2024 Gifts: क्रिसमस पर राशि अनुसार दें ये गिफ्ट्स, सुख-सौभाग्य में कभी नहीं होगी कमी

Latest News

‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, BJP और AAP सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

New Delhi: आगामी दिल्ली चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और...

More Articles Like This