Christmas Outfit Ideas: इन शानदार आउटफिट्स के साथ बिखेरे क्रिसमस पार्टी में जलवा, यहां से लें यूनिक आइडिया

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Christmas Outfit Ideas: क्रिसमस का त्‍योहार आने में कुछ ही दिन बचा है. इसे लेकर लोगों की तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं. क्रिसमस के दिन जगह-जगह पार्टी का आयोजन किया जाता है. अगर आप भी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और अभी तक पहनने के लिए कोई आउटफिट सेलेक्‍ट नहीं किया है तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

दरअसल, क्रिसमस पर होने वाली पार्टी के लिए हम अधिकतर रेडीमेड वेस्टर्न ड्रेस ही कैरी करना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेस्टर्न ड्रेस के कुछ ऐसे पैटर्न और डिजाइन जो आपको बेहद कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे. इन आउटफिट्स को आप महज 1000 रुपये में खरीद सकते हैं. तो आइए देखें ये डिजाइंस.

Red alert! Celeb-inspired looks for Christmas

इस तरह के ड्रेस सर्दियों के मौसम में पहनना ज्‍यादातर लोगों को पसंद होता है. इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन करीब 500 रुपये में मिल जाएगी.

SHEIN EZwear Christmas Pattern Drop Shoulder Crop Sweater | SHEIN UK

ऐसी ड्रेस आपको करीब 600 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी. इसके साथ ही ऐसी ड्रेस के साथ आप बालों के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं.

Christmas Outfit Ideas: Celeb Inspired

अगर आप क्रिसमस पार्टी के लिए चमक-धमक वाला लुक कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं. इस तरह की ड्रेस आपको करीब 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी.

special offers for formal christmas Outfits outfits Party

 

ये ड्रेस आपको करीब 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी. इस तरह की ड्रेस के साथ आप छोटे साइज के स्टड्स इयररिंग्स पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेगा.

17 Celebs Who Brought Joy to the World With Their Holiday Costumes

ये भी पढ़ें- Merry Christmas 2024: क्रिसमस के दिन क्यों मोजे लटकाने का है चलन? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

Latest News

Bangladesh: ULFA चीफ परेश बरुआ की मौत की सजा रद्द, पूर्व मंत्री सहित 6 बरी

Bangladesh: बांग्लादेश हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है. भारत विरोधी संगठन उल्फा (ULFA)  के प्रमुख परेश बरुआ...

More Articles Like This