Gandhi Jayanti Wishes: बापू के जन्मदिन पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास संदेश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gandhi Jayanti  2023 Wishes: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था.  गांधी जी ने बेपरवाह आजादी के लिए अहिंसा के साथ लड़ाई लड़ी और देश को आजाद होने का दर्जा दिलाया. देश आजादी के जंग में दिए गए महात्‍मा गांधी के योगदान को कभी भूल नहीं सकता है, इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आइए इस बार भी बापू को और उनके संघर्षों को याद करते हुए उनके जन्मदिन पर फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपनों को कुछ संदेश भेजें.

खादी मेरी शान है, कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है, और हिंदुस्तान मेरी जान है.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


सत्य का तेल अहिंसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महात्मा गांधी कहलाया था.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

उसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This