Gandhi Jayanti Quotes: महात्मा गांधी के ऐसे अनमोल विचार, जो आपको सफलता के मार्ग पर चलने की देंगे प्रेरणा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gandhi Jayanti Quotes: 2 अक्टूबर 2024 को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 155वीं जयंती (Gandhi Jayanti) मनाई जाएगी. स्वतंत्रता की लड़ाई में बापू का योगदान पीढ़ियों तक याद किया जाएगा. आज भी कई लोग बापू को अपना आदर्श मानते हैं और उनके विचारों को अमल करके जीवन में आगे बढ़ते हैं. ऐसे में गांधी जयंती के खास मौके पर हम आपके लिए बापू के कुछ अनमोल विचार लेकर आएं हैं, जो आपको सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगे…

महात्मा गांधी के अनमोल विचार

  1. मेरा धर्म, सत्य और अहिंसा पर
    आधारित है
    सत्य मेरा भगवान है,
    अहिंसा उसे पाने का साधन !
  2. उफनते तूफ़ान को मात देना है
    तो अधिक जोखिम उठाते हुए
    हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा !
  3. पहले वो आपको अनदेखा करेंगे
    उसके बाद आप पर हंसेंगे
    फिर वो आप से लड़ेंगे
    और तब आप जीत जाएंगे !
  4. व्यक्ति अपने विचारों से
    निर्मित एक प्राणी है,
    वह जो सोचता है वही
    बन जाता है !
  5. प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है
    और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं
    उसमे सबसे नम्र है !
  6. इस तरह से जिए जैसे
    आप कल मरने वाले हैं
    इस तरह से सीखें जैसे
    आप वर्षों जीवित रहने वाले हैं !
  7. कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है
    क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है !
  8. किसी देश की महानता
    और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा
    हम वहां जानवरों के साथ होने वाले
    व्यवहार से लगा सकते हैं !
  9. मैं मरने के लिए तैयार हूँ
    पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है
    जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ !
  10. कोई भी हमारे आत्म सम्मान
    के साथ नहीं खेल सकता,
    जब तक हम
    इसकी इजाजत न दें !
  11. जब तक आप किसी को
    वास्तव में खो नहीं देते
    तब तक आप उसकी
    अहमियत नहीं समझते !
  12. आप मानवता में विश्वास मत खोइए
    मानवता सागर की तरह है
    अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं
    तो सागर गन्दा नहीं हो जाता !
  13. जब तक गलती करने की
    स्वतंत्रता ना हो,
    तब तक स्वतंत्रता का कोई
    मतलब नहीं है !
  14. एक राष्ट्र की संस्कृति
    उसमें रहने वाले लोगों के
    दिलों में और आत्मा में रहती है!
  15. प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा
    इत्र है जिसे आप दूसरों पर
    छिड़कते हैं तो कुछ बूंदे
    आप पर भी पड़ती हैं!
Latest News

Siamese Crocodile: थाईलैंड में एक किसान ने ली सैकड़ों मगरमच्छों की जान, जानिए क्या है पूरा मामला

Farmer killed 125 Of Crocodiles: थाईलैंड से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को ही हैरान कर...

More Articles Like This