Hanuman Jayanti 2025: आज यानी 14 अप्रैल को चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि है. आज के दिन पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था. हिंदू धर्म इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. आज के सोशल मीडिया के इस दौर में लोग हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025) की शुभकामनाएं घर बैठे बैठे एक दूसरे मैजेस के जरिए देते हैं. ऐसे में हम हनुमान जयंती के लिए कुछ ऐसे शुभकामना संदेश लेकर आएं, जिससे आप अपने करीबियों को शुभकानाएं भेज सकते हैं…
Hanuman Jayanti 2025 Wishes
1- भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं.
2- जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, जय श्रीराम जय हनुमान.
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं.
3- सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना.
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं.
4- हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं.
5- जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का पवन पुत्र, महाबली हनुमान का
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं.
6- दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं.
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं,
7- स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
8- कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान.
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं
9- बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं.
10- अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
हनुमान जयंती 2025 की शुभकामनाएं.