Happy Eid-al-Adha 2024: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद इस साल 17 जून को मनाई जाएगी. ये पर्व मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने का महत्व है. बकरीद के दिन लोग घर पर कई तरह के व्यंजन बनाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, मस्जिद में नमाज अदा करते हैं. ये त्योहार प्रेम और भाईचारा को बढ़ाने के लिए खास है. ऐसे में अगर आप अपनो की खुशियों को दोगुना करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए बकरीद के कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों को मुबारकबाद दे सकते हैं…
1. अल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है
कयामत ने बात दोहराई है
देखो फिर से बकरीद आई है
Happy Eid-Ul-Adha 2024
2. तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाए,
दुआ है मेरी ईद उल अजहा पर कि
तू अपने जीवन पर हर सफलता पाए!
बकरीद 2024 की बहुत-बहुत मुबारकबाद
3. अल्लाह ने अता फरमाया है,
एक बार फिर से बंदगी की राह पर चलाया है,
अदा करना अपना फर्ज सभी के लिए,
ईद-उल-अजहा खुशियां लाए आपके लिए.
4. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम है
यह दुआ बरसती रहे सदा
रहमत-ए-खुदा ईद-उल-अजहा 2024 मुबारक
5. अल्लाह आपको खुशियां और अता करें
दुआ हमारी है आपके साथ
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें!
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक!
6. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए.
बकरीद मुबारक!
7. अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे,
हर गम आपके परिवार से दूर रहे.
बकरा ईद 2024 की मुबारकबाद…
8. समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
बकरीद मुबारक!
Happy Eid ul-Adha!
9. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको
Eid al-Adha Mubarak !
10. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक !