Happy Kiss Day 2025: लव कोट्स भेजकर अपने पार्टनर से करें प्यार का इजहार, खास अंदाज में करें किस डे विश

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Kiss Day 2025: दुनियाभर में इन दिनों वैलेंटाइन वीक (Valentine week) की धूम मची हुई है. प्रेमी जोड़े अपने हर दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्यार भरे इस सप्ताह के सातवें दिन यानी 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर का ये दिन बेहद खास बनाना चाहते हैं, तो उन्हें ये लव कोट्स भेजकर प्यार का इजहार कर सकते हैं.

शानदार अंदाज में करें किस डे विश

1. जब आती है याद तुम्हारी ,
तो कर के आंखें बंद
तुम्हे miss कर लेते हैं
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!
Happy Kiss Day Love !

2. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना
जो देखूं मैं उसको
तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना
हैप्पी किस डे

3. काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
हैप्पी किस डे

4. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो
हैप्पी किस डे

5. दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
हैप्पी किस डे

6. हर रोज़ तुझे Pyaar करूं
हर रोज़ तुझे Yaad करूं
हर रोज़ तुझे Miss करूं
और आज के दिन में तुझे Kiss करूं!
Happy Kiss Day Dear!

7. हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमें किस तो करो
हैप्पी किस डे

8. आज प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
हैप्पी किस डे

9. आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में आपके उतर जाएंगे
हैप्पी किस डे

10. हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है.
Happy Kiss Day

ये भी पढ़ें- PM Modi के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में Deepika Padukone हुईं शामिल, स्टूडेंट्स से मेंटल हेल्थ पर की बात

Latest News

PM मोदी को हराने के लिए अमेरिका ने रचा था षड्यंत्र, US के पूर्व अधिकारी के दावे से मचा हड़कंप

US Mike Benz: अमेरिका के विदेश विभाग के पूर्व अधिकारी माइक बेंज के एक दावा किया है कि अमेरिका...

More Articles Like This

Exit mobile version