Happy New Year 2025 Wishes: आज दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लोग पूरे जोश के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं. नव वर्ष के मौके पर हर कोई अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को इस दिन की बधाइयां देता है. अगर आप भी अपने प्रियजनों को प्रेम पूर्ण और आकर्षक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो, इन संदेशों से उन्हें कहिए नया साल मुबारक हो.
1. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
3. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
4. खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!
5. इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
6. साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा,
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा.
हैप्पी न्यू ईयर
7. इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
8. सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
9. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.
10. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं,
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर
11. कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
हैप्पी न्यू ईयर
12. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू.
Happy New Year
13. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं,
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं.
Happy New Year
14. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम,
नए साल की बधाई आपको.
Happy New Year
15. कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो,
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े,
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो…
नव वर्ष की शुभकामनाएं.