Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है. इस साल भी आज 17 सितंबर को देशभर में विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर मशीनों, कारखानों, औजारों आदि से जुड़े संस्थानों पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. अगर आप अपने प्रियजनों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.
विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को भेजें ये संदेश
1. मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
2. ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
3. विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
4. भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
5. तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
6. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
7. हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले.
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं