Ticket Booking Rule Changed From Today: आज यानी 01 नवंबर से भारतीय रेलवे ने टिकटों की बुकिंग को लेकर बदलाव किया है. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने ये बदलाव किया है. इसी के साथ अब से यात्री भारतीय रेल में यात्रा करने के लिए केवल 60 दिन पहले ही टिकट बुक कर पाएंगे. इससे पहले यह अवधि 120 दिनों की थी. रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों का काफी फायदा होने जा रहा है. ये नियम आज से देश में लागू कर दिए गए हैं.
नियमों के बदलने से लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या जिन यात्रियों ने नियम के लागू होने से पहले टिकट की बुकिंग कराई, उनका क्या होगा. अगर आपके मन में भी इस प्रकार के सवाल आ रहे हैं तो आइए आपके सारे कंफ्यूजन हम दूर कर रहे हैं.
रेलवे ने लागू किया नया नियम
दरअसल, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पुरानी टिकट बुकिंग प्रणाली के तहत लोग 120 दिन पहले अपनी यात्रा को लेकर टिकटों की बुकिंग कर सकते थे, लेकिन इस कारण काफी ज्यादा कैंसिलेशन और सीटों की बर्बादी के मामले सामने आ रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि 120 दिन के एडवांस टिकट बुकिंग में 21 फीसदी टिकट कैंसिल हो जाती है और 4 से 5 फीसदी लोग यात्रा नहीं करते हैं. वहीं, कुछ यात्री तो टिकट ही कैंसल नहीं कराते. इस कारण जो जरुरतमंद हैं उनको सीट नहीं मिल पाती और परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्री 4 महीने पहले टिकट की बुकिंग कर देते हैं, जबकि अधिकतम टिकट की बुकिंग यात्रा के 45 दिनों के भीतर होती है. इन कारणों को देखते हुए एडवांस बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव लाया गया है. जिसको 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है.
पहले की टिकटों का क्या होगा
रेलवे की टिकट बुकिंग नियम के बदलने के बाद उन यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी, जिन्होंने पहले टिकट बुक कर लिया है. चूकी 31 अक्टूबर 2024 तक आप 4 महीने तक का टिकट बुक कर सकते थे. ऐसे में जिनकी टिकट पहले से बुक है वो अपनी यात्रा आराम से कर सकते हैं.
नियमों के बदलने से किसे होगा फायदा?
देश में कई त्योहारों पर ट्रेनों में लोगों की बहुत उमड़ती है. हाल के दिनों में दिवाली और छठ के दौरान घर जाने वाले लोगों की भीड़ स्टेशन पर देखने को मिली थी. फेस्टिव सीजन में घर जाने वाले यात्रियों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है. वहीं, टिकट कैंसलेशन में भी कमी देखने को मिलेगी.