International Womens Day: नारी तुम हो दुर्गा, तुम हो सरस्वती…, इन संदेशों के जरिए स्‍पेशल ले‍डीज को दें महिला दिवस की शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Womens Day 2025 Wishes: महिलाओं को खास महसूस करवाने के लिए वैसे तो किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन हर साल 8 मार्च का दिन महिलाओं के लिए समर्पित होता है. आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) मनाया जा रहा है. इस दिवस की शुरुआत सन 1909 में हुई थी. इसके पीछे का उद्देश्‍य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना, उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना पुरुषों के बराबर सम्‍मान दिलाना सशक्‍त बनने के लिए प्रेरित करना आदि है.

महिला दिवस के अवसर पर दुनियाभर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस दिन महिलाओं के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करना और थैंक यू बोलना चाहते हैं तो आप उन्‍हें कुछ खास संदेश भेज सकते हैं. अपने जीवन के खास महिलाओं चाहें मां हो, बहन हो या पत्‍नी, खास फील कराने के लिए ये बिल्‍कुल सही मौका है. नीचे दिए गए संदेशों के जरिए अपने स्‍पेशल ले‍डीज को दें वुमन डे की हार्दिक शुभकामनाएं…

  1. मां के साथ ममता मिलती है, बहन से मिलता है हमेशा दुलार,
    नारी शक्ति को पूजनीय समझो, ये लगाती है जीवन की नैया पार,
    नारी के बिना पुरुष अधूरा है, नारी से ही घर पूरा है.
    Happy Women’s Day!
  2. क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर है,
    आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर है.
    Happy Women’s Day!
  3. लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
    दुःखों को दूर कर,
    खुशियों को बिखेरे नारी.
    Happy Women’s Day!
  4. अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
    वो देखो एक औरत आ रही है.
    Happy Women’s Day!
  5. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
    हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
    हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
    पर एक स्त्री अकेली ही काफी है,
    घर को स्वर्ग बनाने के लिए।
    Happy Women’s Day!
  6. कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता,
    लेकिन सच तो ये है कि
    औरत के बिना कोई घर नहीं होता.
    Happy Women’s Day, Dear!
  7. मां खुद नहीं सोई हमें सुलाया,
    हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया,
    हर मुश्किल और परेशानी को गले से लगाया,
    हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया.
    महिला दिवस की शुभकामनाएं!
  8. मां, आज मैं जो कुछ भी हूं,
    सिर्फ आपकी वजह से हूं,
    आप मेरी प्रेरणा हैं.
    महिला दिवस की शुभकामनाएं!
    happy women day
  9. पापा की वो लाडली,
    मां की वो दुलारी,
    दिल से है नादान,
    पर करती है सब पर जान कुर्बान,
    है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान.
    Happy Women’s Day, Dear!
  10. मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका,
    हर किरदार बखूबी से निभाती हो,
    हे नारी, तुम सब कुछ मुमकिन कर जाती हो.
    आपको अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं!
  11. सबका ध्यान रखती हो,
    सबका दर्द बांटती हो,
    ईंटों के मकान को घर बनाती हो,
    मैंने तुम जितना मजबूत किसी को नहीं देखा!
    Happy Women’s Day, My Dear!
  12. कभी मां बनकर,
    कभी बहन बनकर,
    तो कभी पत्नी बनकर,
    एक आदमी को सही राह दिखाती है,
    नारी को कभी कम न समझना,
    वो हर मोड़ पर आपका साथ निभाती है.
    Happy Women’s Day, Dear!
  13. उसका दामन है बड़ा,
    दिया उसने अपना प्यार सारा,
    कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी,
    बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा!
    Happy Women’s Day!
  14. हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
    बिना रुके करती है वो हर काम,
    उनके लिए न करो समर्पित सिर्फ एक दिन,
    नारी को करो नमन प्रतिदिन.
    Happy Women’s Day!
  15. नारी तुम हो दुर्गा, तुम हो सरस्वती,
    दूसरों को जो राह दिखाए, तुममें है वो शक्ति,
    हर दिन, हर पल आगे बढ़ती हो,
    कठिनाइयों से कभी भी पीछे नहीं हटती हो।
    Happy Women’s Day!
  16. मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
    मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
    मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
    मेरी हर चीज तुझसे है.
    Happy Women’s Day!
  17. तू प्यार है,
    तू ही अहसास है,
    जिससे चलती है जिंदगी,
    तू वो मेरी सांस है.
    महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  18. जो जन्म देती है,
    जो मौत से बचाती है,
    जो आगे बढ़ाती है,
    वो आप कहलाती हैं!
    महिला दिवस की बधाई!
  19. अगर एक आदमी को शिक्षित किया जाता है,
    तब एक आदमी ही शिक्षित होता है,
    लेकिन जब एक महिला को शिक्षित किया जाता है,
    तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है.
    महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  20. शिक्षा की ताकत को जानो,
    नारी तुम खुद को पहचानो,
    तुम हो मानवता की पालनहार,
    इस सृष्टि पर किया है तुमने उपकार.
    Happy Women’s Day!
  21. हर वक्त मुस्कुराती है, हर मुश्किल को पार कर जाती है,
    अपने से पहले दूसरों की जिंदगी खुशहाल बनाती है,
    वो तो नारी है, नारी ही तो घर बनाती है.
    Happy Women’s Day!
  22. नारी शक्ति है ,सम्मान है नारी गौरव है,
    अभिमान है नारी ने ही ये रचा विधान है
    हमारा नतमस्तक इसको प्रणाम है!
    Happy Women’s Day!

ये भी पढ़ें- भारत वैश्विक रसायन आपूर्ति केंद्र बनने की ओर अग्रसर: McKinsey Report

More Articles Like This

Exit mobile version