International Yoga Day 2024: इंसानों से लेकर जानवर तक कर रहे योग, दुनियाभर से आईं योग दिवस की खास तस्वीरें

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Yoga Day 2024: आज दुनियाभर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं. पीएम ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में सात हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया.

योग दिवस की धूम केवल भारत में नहीं, बल्कि कई देशों में भी देखने को मिली. पुरी दुनिया एक बार फिर भारतीय योग के रंग में रंगी नजर आई.

योग दिवस पर न केवल इंसान, बल्कि बेजुबान भी योग करते नजर आए. इस खास मौके पर दुनियाभर में अद्भुत नजारा देखने को मिला.

इस खास मौके पर आइए आपको बताते हैं कि कैसे ये दिन कुछ ही वर्षों में इतिहास के पन्नों में छप गया…

बता दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने पीएम पद का कार्यभार संभालते ही योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की शुरुआत की थी.

21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ था.

पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस को 21 जून को मनाने की अपील की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखा, जिसे 177 देशों का समर्थन मिला.

वहीं, 11 दिसंबर को ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया, जिसके बाद से योद दिवस दुनियाभर में मनाया जाने लगा.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version