Karnataka Common Entrance Result: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस के परिणाम आ चुके है. इस बार इस परीक्षा में लड़कियों की बजाए लड़कों ने बाजी मारी है. परीक्षा के परिमाम आने के बाद कई छात्रों की उत्सुकता कम हुई है. इस परीक्षा में बेंगलुरु के श्री कुमारन चिल्ड्रन होम के विग्नेश नटराज कुमार ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के इंजीनियरिंग स्ट्रीम में पहली रैंक हासिल की है. परिणाम देखने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है.
उल्लेखनीय है कि जयनगर, बेंगलुरु में आरवी पीयू कॉलेज के अर्जुन कृष्णस्वामी और हुबली में विद्यानिकेतन पीयू साइंस कॉलेज के समृद्ध शेट्टी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. जानकारी के मुताबिक इस साल इंजीनियरिंग करने के लिए 2,03,381 छात्र पात्र हैं.