करवाचौथ पर ऐसे लगाएं मेहंदी, पति का मिलेगा प्यार और मुंह बनाती रह जाएंगी जलकुकड़ी सखियां

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Karva Chauth Mehndi Design: करवा चौथ (Karva Chauth) एक ऐसा पर्व होता है, जो सुहागिनों के लिए काफी मायने रखता है. कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बड़े धूम-धाम से करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन पत्नि अपने पति की दीर्घायु के लिए अखंड सौभाग्य का व्रत रखती हैं. इस दौरान महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं. इस व्रत की तैयारियों में वह एक महीने पहले से ही लग जाती हैं. अंतिम दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं.

ऐसा माना जाता है कि मेहंदी के बिना किसी भी सुहागिन का शृंगार अधूरा लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मेंहदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिससे आपका करवा चौथ का लुक और भी खूबसूरत हो जाएगा.

ये मेंहदी डिजाइन काफी ट्रेंडिग है. इसे लगाते ही आपके हाथों की खूबसूरत बढ़ जाएगी और हर कोई आपकी जमकर तारीफ करेगा.

अगर आप मेंहदी के जरिए अपने प्यार का इजहार करना चाहती हैं, तो करवा चौथ पर आप ऐसी मेंहदी और उसके साथ रोमांटिक कोट्स लिखवा सकती हैं.

ये मेंहदी डिजाइन आपके रिश्ते में और गहराई लाएगी. ये आपके हाथों को और भी ज्‍यादा आकर्षक बना सकती है.

करवा चौथ पर ये मेंहदी भी आपके लुक को शानदार बनाएगी. इसे देखकर आपके पति आपकी खूब तारीफ करेंगे.

 

आप अपने हाथों पर दुल्हा-दूल्हन की डिजाइन बनवा सकती हैं. इसे देखकर आपकी सखियां भी जलभुन जाएंगी.

 

ये भी पढें- Karwa Chauth Daan: करवा चौथ के दिन न करें इन चीजों का दान, वरना दांपत्य जीवन में आ सकती हैं परेशानियां

More Articles Like This

Exit mobile version