IRCTC Kashmir Tour Package: मार्च महीने से कश्मीर घूमने का सीज़न शुरू हो जाता है. मार्च में यहां जमी बर्फ पिघलने लगती है. मार्च महीने से बर्फ से ढके पहाड़ व पेड़ हरे-भरे नजर आने लगते हैं. इस दौरान आप आरामदायक कपड़ों में यहां घूमने का मजा ले सकते हैं. अगर आप अभी तक कश्मीर नहीं गए हैं और ये आपकी लिस्ट में शामिल है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए लेकर आया है कश्मीर घूमने का शानदार मौका, जिसमें आप बहुत ही कम बजट में यहां के खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं.
पैकेज का नाम: Jammu & Kashmir Ex- Nagpur
पैकेज की अवधि: 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड: फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड: गुलमर्ग, जम्मू, पहलगाम, श्रीनगर
कब कर सकेंगे सैर: 29 मार्च 2024 से 5 अप्रैल, 2024
मिलेगी यह सुविधा:
- आने-जाने के लिए फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी.
- रुकने के लिए होटल की सुविधा.
- ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
- इस ट्रिप पर अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो इसके लिए आपको 55,100 रुपए चुकाने होंगे.
- वहीं अगर आप दो लोग यात्रा करते हैं तो 46,000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 44,000 रुपए का शुल्क चुकाना होगा.
- आपको बच्चों के लिए अलग से शुल्क का चुकाना होगा. बेड के साथ (5-11 साल) 40,400 और बिना बेड के 36,800 रुपए देने होंगे.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
अपने इस टूर पैकेज के बारे में आईआरसीटीसी ने जानकारी देते हुए एक ट्वीट सांझा किया है. जिसमें बताया है कि अगर आप कश्मीर के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
Explore the rich heritage and scenic beauty of Jammu & Kashmir Ex-#Nagpur (WMA77) starting on 29-03-2024.
Book now on https://t.co/e4rRPIjuor#dekhoapnadesh #Travel #BOOKINGS #JammuKashmir #Tour pic.twitter.com/WG0c3x6gDW
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 7, 2024
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.