Atiq Ahmed Poster: उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया अतीक अहमद भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन आज भी उसकी चर्चा होती रहती है. 13 जनवरी से प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है, लेकिन उससे पहले अतीक की दस्तक हो गई है. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन की ओर से अतीक का एक पोस्टर लगाया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.
महाकुंभ में लगाया गया माफिया अतीक का पोस्टर
दरअसल, महाकुंभ में राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन की ओर से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के शिविर के सामने माफिया अतीक अहमद का एक विवादित पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है “अतीक का आतंक मुक्त प्रथम प्रयागराज महाकुंभ” महाकुंभ में आप सभी का हार्दिक स्वागत है. वहीं, इस पोस्टर में लगी अतीक की तस्वीर पर क्रॉस का निशाना है. इसके साथ ही पोस्टर में अतीक के हत्यारोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की फोटो लगाई गई है और उन्हें देवदूत बताया गया है.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां
सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले में लगी अतीक अहमद की इस तस्वीर की चर्चा खूब हो रही है. ये विवादित पोस्टर महाकुंभ मेले में झूंसी कोतवाली के अंतर्गत लगाया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी के निर्देश पर तुंरत इस पोस्टर को हटाया गया. वहीं, पोस्टर को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
अस्पताल ले जाते समय की गई थी अतीक की हत्या
अतीक अहमद उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया था. वो समाजवादी पार्टी से सांसद और यूपी विधानसभा का सदस्य भी रह चुका है. बता दें कि 15 अप्रैल, 2023 में जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय अतीक और उसके भाई अशरफ की 3 युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अतीक की हत्या के बाद देशभर में हलचल मच गई थी. इतना ही नहीं, उसकी हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़े हो गए थे.