CM Fadnavis on Ranveer Allahbadia: फेमस कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि, कई बार शो कॉन्ट्रोवर्सीज का भी सामना कर चुका है. शो के नए एपिसोड को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा नजर आने वाले हैं. हालांकि, ये एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गया है.
दरअसल, शो के दौरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा है कि अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. यूजर्स रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी रणवीर की अभद्र सवाल की निंदा की है. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि कॉमेडियंस और इंफ्लूएंसर्स को सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्या बोले सीएम फडणवीस
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, “कुछ बातें बहुत भद्दे तरीके से कही गई हैं और प्रेजेंट की गई हैं, जैसा कि मुझे पता चला है… यह बिल्कुल गलत है. हर किसी को फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार है, लेकिन हमारी फ्रीडम वहां खत्म हो जाती है जहां हम किसी और की फ्रीडम का एनक्रोच करते हैं. यह सही नहीं है. मेरा मानना है कि अभिव्यक्ति की भी अपनी सीमाएं होती हैं.”
सीएम फडणवीस ने कहा, “हमारे समाज ने अश्लीलता को लेकर कुछ मानक स्थापित किए हैं और अगर कोई उन सीमाओं को पार करता है, तो यह बहुत गंभीर मामला है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.”
#WATCH | Mumbai: On controversy over YouTuber Ranveer Allahbadia’s remarks on a show, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “I have come to know about it. I have not seen it yet. Things have been said and presented in a wrong way. Everyone has freedom of speech but our freedom… pic.twitter.com/yXKcaWJWDD
— ANI (@ANI) February 10, 2025
यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बीच रणवीर इलाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
Mumbai, Maharashtra | A complaint has been filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian Samay Raina and the organisers of the show India’s Got Latent. The complaint has been filed with the Mumbai Commissioner and Maharashtra…
— ANI (@ANI) February 10, 2025
रणवीर ने पूछा था अश्लील सवाल
शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ उनका ये सवाल सुनकर समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. ये क्या सवाल है. इसके बाद सोशल मीडिया पर रणवीर की आलोचना हो रही है और लोग अब इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
“Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?”
Meet the perverted creators who are shaping our country’s creative economy. I am sure each one has a following of millions.
This content is not designated as… https://t.co/UjwKyPIhJQ— Neelesh Misra (@neeleshmisra) February 9, 2025