Merry Christmas Wishes: ‘क्रिसमस का त्योहार आया, खुशियों की सौगात लाया…’ क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Merry Christmas Wishes: क्रिसमस का त्योहार आया, खुशियों की सौगात लाया. क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो प्यार और खुशियां बिखेरने का त्योहार है. क्रिसमस का त्‍यो‍हार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन, लोग अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने, उन्‍हें उपहार देने और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते है. ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों को क्रिसमस पर इन खास शुभकामनाओं के साथ बधाईयां दे सकते है.

  • क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
    लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
    शुभकामना करें स्वीकार!
    मेरी क्रिसमस 2024
  • तुम्हारे आने से मेरे जीवन में मिठास आ गई है,
    मैं अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया.
    आपको क्रिसमस डे मुबारक हो
  • ना कार्ड भेज रहा हूं
    ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से
    मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं.
  • क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
    हमेशा आपके जीवन को,
    खुशियों से सराबोर रखे.
    क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
  • खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
    सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
    हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
    खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह.
  • सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
    आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
    इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
    क्रिसमस का हम सब करे स्वागत.
  • चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
    और तारो ने आसमान सजाया है,
    लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
    देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
  • जीसस का हाथ हो
    जीसस का साथ हो
    जीसस का निवास हो
    आपके जीवन में
    प्रकाश ही प्रकाश हो.
  • इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
    हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.
    क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
  • होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
    मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
    देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
    ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.
    क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
  • बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
    सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
    भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
    यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.
    क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
  • देवदूत बनके कोई आएगा,
    सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
    क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
    तोहफा और खुशियां दे जाएगा.
    हैप्पी क्रिसमस डे
  • गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
    हमने आपके लिए ये पैगाम भेजा है.
    हैप्पी क्रिसमस डे
  • सांता लाए आपके लिए उपहार,
    जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
    सब करें आपको दुलार,
    क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
    हैप्पी क्रिसमस डे
Latest News

‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, BJP और AAP सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

New Delhi: आगामी दिल्ली चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और...

More Articles Like This