Ratan Tata: उद्योग के सच्चे दिग्गज…रतन टाटा के निधन पर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने जताया दुख

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ratan Naval Tata : दिग्गज उद्योगपति व टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है. रतन टाटा का 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर हर कोई शोक व्‍यक्‍त कर रहा है. इसी बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी शोक व्यक्त किया है.

उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि ‘उद्योग के सच्चे दिग्गज रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ. व्यापार के साथ ही सामाजिक कार्यों में उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने बड़ी संख्या में लोगों के जीवन को प्रभावित किया, जो सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनिया भर में फैला. उनकी विरासत और सकारात्मक प्रभाव समाज में हमेशा याद किया जाएगा.’

नेपाल में हैं टाटा की कई परियोजनाएं

बता दें कि, टाटा ग्रुप नेपाल में बिजली संयंत्रों और टाटा टेलीकम्युनिकेशंस के अलावा कई परियोजनाओं का संचालन करता है. वहीं, हाल ही में ग्रुप ने नेपाल में इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च की थी. दरअसल, कार के बाजार में भी नेपाल में टाटा ग्रुप की अच्छी खासी हिस्सेदारी है.

सुंदर पिचाई ने याद की अपनी आखिरी मुलाकात

वहीं, गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने भी ‘एक्स’ पर अपने पोस्‍ट में लिखा कि ‘‘रतन टाटा के साथ गूगल में मेरी आखिरी मुलाकात में हमने ‘वेमो’ की प्रगति के बारे में बात की और उनका दृष्टिकोण प्रेरणादायक था. वो एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं. उन्होंने भारत में आधुनिक व्यावसायिक नेतृत्व को मार्गदर्शन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’’

यह भी पढ़ें:-Ratan Tata Biography: केवल सामान्य उद्योगपति नहीं थे रतन टाटा, जानिए पद्म विभूषण रतन टाटा का कैसा रहा जीवन

 

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version