क्या आपके भी रिश्ते में प्यार कम और ज्यादा होने लगी है अनबन? इन टिप्स को फॉलो कर मजबूत कर सकते हैं बॉन्ड

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Relationship Tips: पहले के दौर में लोग किसी रिश्ते में जन्मों तक साथ रहने की कसम खाते थे और प्यार के मामले में लोगों के लिए मिसाल भी बनते थे. वहीं, आज के दौर में किसी रिश्ते में आना आसान है, लेकिन उसे जन्मों तक ही नहीं बल्कि कुछ महीने ही निभाना बहुत मुश्किल है. आजकल सोशल मीडिया पर वायरल रील्स के चक्कर में लोग वास्तविक प्यार से अनजान हैं. अगर किसी का पार्टनर उन्हें प्रिंसेस वाली ट्रीटमेंट नहीं देता, तो वो रिश्ता खत्म कर लेते हैं.

आज के दौर में प्यार कम और दिखावा बहुत ज्यादा है. जिसके कारण पार्टनर्स के बीच आए दिन झगड़े होने लगते हैं और कुछ ही दिनों या महीनों में रिश्ता टूट जाता है. इसलिए वास्तविक प्यार को जानना बहुत जरूरी है. पार्टनर्स की कुछ गलतियों के कारण ही बॉन्ड बिगड़ने लगता है. ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपके बीच अनबन खत्म होने लगेगी और प्यार बढ़ने लगेगा.

इन टिप्स को फॉलो कर मजबूत कर सकते हैं बॉन्ड

पार्टनर की केयर करें
रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का ख्याल रखें. आपका केयरिंग नेचर ही आप दोनों को एक दूसरे के करीब ले आएगा.

ये भी पढ़ें- Drone Attack Myanmar: म्यांमार छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुस्लिमों पर ड्रोन से हमला, 150 से ज्यादा लोगों की मौत

गुड लिसनर बनना है जरूरी
अक्सर रिश्ते में लोग केवल अपनी मनमानी करते हैं और सामने वाले की बात नहीं सुनते हैं, जिससे दूरियां बढ़ने लगती हैं. ऐसे में अपने बॉन्ड को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि आप एक अच्छे लिसनर बनें. इससे आपके बीच कभी भी गलतफहमियां नहीं पैदा होंगी.

स्पेशल फील कराना है जरूरी
रिश्ते में प्यार बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराएं. उसे अपने एक्शन्स से ये बताएं कि वो आपकी जिंदगी में क्या अहमियत रखता है. इससे प्यार बढ़ता है.

एक-दूसरे को समय दें
बीजी लाइफ होने के बावजूद भी अपने पार्टनर के लिए समय निकालें. हफ्ते में कम से कम एक बार बाहर साथ में खाने जाएं. फोन से ज्यादा अपने पार्टनर पर ध्यान दें. एक-दूसरे के साथ समय बिताने से रिश्ता मजबूत होता है.

वास्तविक प्यार को जानें
आज की सबसे अहम टिप्स ये है कि रील्स पर देखी हुई चीजों से खुद की लाइफ को कम्पेयर न करें. लोग रील्स देखकर पार्टनर से हाई एक्सपेक्टेशन रखने लगते हैं, जो वास्तव में संभव नहीं हो सकता है. ऐसे में दिखावटी प्यार के चक्कर में ना पड़ें. क्योंकि रील लाइफ और रियल लाइफ में जमीन आसमान का अंतर होता है.

More Articles Like This

Exit mobile version