Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की देखनी है धूम, तो दिल्ली की इन ऐतिहासिक जगहों का करें दीदार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2025: भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार हमारा देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक, हर जगह तिरंगा झंडा फहराया जाता है. साथ ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं इस दिन प्राइवेट या सरकारी संस्‍थान की छुट्टी भी रहती हैं. सिर्फ तिरंगा फहरा कर मिठाईयां वितरण किया जाता है.

छुट्टियों में कई लोग परिवार के साथ दिल्‍ली घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर खास परेड किया जाता है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से दिल्ली आते हैं. इतिहास के नजर से दिल्ली एक महत्वपूर्ण शहर है. ऐसे में अगर आप भी दिल्‍ली घूमने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्‍ली में राजपथ के अलावा कई ऐतिहासिक स्‍थल हैं, जिसका रूख आपके गणतंत्र दिवस को और भी खास बना देगा. आइए जानते हैं इन स्थलों के बारे में.

इंडिया गेट
इंडिया गेट सैनिकों को समर्पित है. प्रथम विश्‍व युद्ध के दौरान 70,000 सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जिसकी याद में इस स्‍मारक को बनवाया गया. गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है. यहां आपको एक अनूठे अनुभव की प्राप्ति होगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल भारतीय राष्ट्रपति द्वारा झंडा फहराया जाता है. दिन हो या रात आप किसी भी समय यहां जा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए यह जगह काफी मशहूर है.

India Gate at Night · Free Stock Photo

कुतुब मीनार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ दिल्ली में मौजूद कुतुब मीनार घूमने के लिए जा सकते हैं. इसे कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाया गया था. एक समय हुआ करता था जब यह दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत थी. इसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.

NDTV on X: "Qutub Minar lit in colours of Indian Flag to mark 100 crore  #Covid_19 jabs milestone https://t.co/udvsKzzRLy" / X

जामा मस्जिद
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद घूमने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां पर सबसे अधिक विदेशी पर्यटक देखने को मिलते हैं. जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. इसे शाहजहां ने बनवाया था. गणतंत्र दिवस के दिन आप यहां घूमने जा सकते हैं.

Jama Masjid, Delhi - Wikipedia

लाल किला
रिपब्लिक डे पर दिल्ली में मौजूद लाल किला को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है. इस दिन यहां लोगों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलती है. लाल किला को मुगल शासक शाहजहां ने 1638 ईसवी में बनवाया था. 26 जनवरी के दिन यहां घूमने का प्लान बेहतरीन हो सकता है.

इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला पूरी तरह जगमगाएगा

ये भी पढ़ें- Republic Day परेड की बुकिंग शुरू, जानिए घर बैठे कैसे बुक कर सकते है टिकट

Latest News

IPO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री को मिल सकती है मंजूरी

SEBI on IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आगामी दिनों में...

More Articles Like This