IRCTC Ladakh Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ करें लद्दाख के मनमोहक दृश्यों का दीदार, जानें किराया और बुकिंग डिटेल्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRCTC Ladakh Tour Package: लगभग हर घुमक्कड़ का सपना लद्दाख के पथरीले रास्तों पर बाइक ड्राइव करने का होता है. लेकिन बहुत कम लोग ही अपना यह सपना पूरा कर पाते हैं. कभी पैसों की तंगी, तो कभी सही तरीके से प्लानिंग न होने के कारण लोग लद्दाख जाने की प्लानिंग को टाल देते हैं, आप भी अगर इन्हीग लोगों में से एक हैं तो आपके लिए अच्छीक खबर है. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है, इसके लिए आप अप्रैल से लेकर मई तक कभी भी अपनी प्लानिंग कर सकते हैं. आपको सिर्फ दिन डिसाइड करना है. बाकी रहने, खाने-पीने से लेकर फ्लाइट तक हर सुविधा आपको इस पैकेज में मिलेगी.

पैकेज का नाम: Discover Ladakh With IRCTC- LTC approved
पैकेज की अवधि: 6 रात और 7 दिन
ट्रैवल मोड: फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड: लेह, लद्दाख

मिलेंगी यह सुविधाएं
1. आने-जाने के लिए टिकट पैकेज में मौजूद है.
2. रुकने के लिए अच्छे होटल की सुविधा मिलेगी.
3. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा मिलेगी.
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.
5. घूमने के लिए व्हीकल की भी सुविधा मिलेगी.

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 56,700 रुपए चुकाने होंगे.
2. वहीं दो लोगों को 51,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 50,800 रुपए का शुल्क देना होगा.
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा. बेड के साथ (5-11 साल) 49,500 और बिना बेड के 44,400 रुपए देने होंगे.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी की ओर से इस टूर पैकेज को लेकर एक ट्वीट शेयर किया गया हैः जिसमें बताया है कि अगर आप लद्दाख के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

ये भी पढ़े: PM मोदी की डिग्री: CM अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को HC से झटका, नहीं मिली राहत

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This