Pishori Pista Sweet: दिवाली के त्योहार पर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. वहीं इस मौके पर मिठाईयों का कारोबार भी खूब फलता है. मार्केट में एक से बढ़कर एक मिठाईयां देखने को मिल रही हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रह हैं, जिस पर सोने की परत चढ़ाई जा रही है. इस मिठाई की एक किलो की कीमत 24 हजार रुपये है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मिठाई में ऐसा क्या खास है…
पाकिस्तान से आयात किया जाता है पिशोरी पिस्ता
दरअसल, पिशोरी पिस्ता से बनी ये मिठाई भोपाल में मिल रही है. इस मिठाई की एक कीलो की कीमत 24,000 है. इसे बनाने के लिए पिस्ता और केसर के साथ-साथ सोने की परत का भी इस्तेमाल किया गया है. पिशोरी पिस्ता पाकिस्तान से आयात किया जाता है. ये मिठाई शहर की सबसे महंगी मिठाई में से एक है और ये न्यू मार्केट में मिठाई की दुकानों पर मिल रही है. दुकान के मालिक का कहना है, “पिशोरी पिस्ता दूसरे पिस्ता की तुलना में ज्यादा हरा और स्वादिष्ट है और पोषक तत्वों से भरपूर है.”
बाजार में सोनेरी भोग की चर्चा
वहीं, दिवाली के मौके पर सोनेरी भोग भी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मिठाई पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ा हुआ है. पूरे महाराष्ट्र में सोनेरी भोग को पसंद किया जा रहा है. इसे अमरावती की रघुवीर नाम की दुकान से बेचा जा रहा है. बता दें कि इसकी कीमत 14 हजार रुपये प्रति किलो है. सोनेरी भोग को पिस्ता, बादाम, काजू, किशमिश से तैयार किया गया है. ये मिठाई सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है.
यूजर्स दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
भोपाल में बिक रही पिशोरी पिस्ता को लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या मिठाई में हीरे जवाहरात भी डाले हैं. एक अन्य ने लिखा…यह भोपाल में कहां मिलेगी. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा…इस मिठाई को खाने के लिए मुझे दिवाली मनाना कैंसिल करना पड़ेगा.