भगवा वस्त्र और चेहरे पर मुस्कान, क्रिकेट पिच पर अपने बल्ले से सीएम योगी ने छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Adityanath: 7 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जज और एडवोकेट्स के बीच फ्रैंडली मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला. क्रिकेट पिच पर सीएम योगी ने बल्ला उठाया और गजब का शॉट लगाया. सीएम योगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भगवा वस्त्र और सैंडल पहनकर सीएम ने खेला क्रिकेट

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभांरभ करने पहुंचे. यहां उन्होंने क्रिकेट पिच पर भी अपना हाथ आजमाया. इस दौरान सीएम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया. भगवा वस्त्र और सैंडल पहनकर सीएम क्रिकेट खेलते नजर आए. उन्होंने कई शानदार शॉट्स खेले.

सीएम योगी ने साझा की अपनी भावनाएं

इस खास मौके पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं साझा की है. उन्होंने लिखा, “आज लखनऊ में आयोजित 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुआ. पिछले 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेल गतिविधियों का व्यापक विस्तार हुआ है.” सीएम ने आगे लिखा, “फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘एमपी खेल प्रतियोगिता’ इसी बदलाव का प्रमाण हैं. मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.”

13 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला

बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले होंगे. 7, 8 और 9 अक्टूबर को लीग मैच होगा. वहीं, 11 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल, 12 को सेमीफाइनल और 13 को फाइनल मुकाबला होगा. सीएम योगी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी रिवील कर दी है.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने कैलिफोर्निया में बढ़ाया देश का गर्व, इस मैच में यूएस मिलिट्री को दी शिकस्त

Latest News

इजरायल ने लेबनान पर दागी मिसाइलें, राजधानी बेरूत हो गया धुंआ- धुआं; VIDEO

Israel Attack on Lebanon: इजरायल ने एक बार फिर से लेबनान के निशानने पर लिया है. लेबनान की राजधानी...

More Articles Like This