Vastu Tips For Bathroom: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जिस स्थान पर वास्तु के नियमों का पालन होता है, वहां सुख-समृद्धि हमेशा बरकरार रहती है. घर में खाना बनाने वाली जगह यानी किचन से लेकर नहान घर यानी बाथरूम तक हर जगह वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है. जिस घर में वास्तु के नियमों का पालन नहीं होता है, उस घर में कलह होती रहती है. साथ ही वहां हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े बाथरूम के कुछ ऐसे नियम बताने जा रहे हैं, जिसे यदि आप जानें-अनजाने में भी करते हैं तो आपके घर में वास्तु दोष लगेगा और आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं, वास्तु के इन उपायों के बारे में…
किस दिशा में और कैसा होना चाहिए बाथरूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम घर में उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए. वास्तु के अनुसार बाथरूम कभी भी दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं बनवाना चाहिए और ना ही किचन के सामने या उसके बगल में नहीं होना चाहिए. बाथरूम ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पर्याप्त रोशनी आती हो. अगर बाथरूम में हमेशा अंधेरा रहता है तो ये आपके जीवन में नकारात्मकता का कारण बन सकता है. जिससे परिवार के सदस्यों की आर्थिक तंगी समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः Surya Grahan 2023: जल्द लगने वाला है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में सूतक काल का समय
- बाथरूम को ऐसे छोड़ने से लगता है वास्तुदोष
- वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी न रखें, क्योंकि खाली बाल्टी घर में दुर्भाग्य का कारण बन सकती है. इसलिए हमेशा बाल्टी को पानी से भरकर रखना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बाथरूम के दरवाजे के सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए और ना ही बाथरूम के अंदर टूटे शीशे को लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष लगता है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम का नल यदि लीक कर रहा है तो उसे तुरंत ठीक करा दें, क्योंकि इससे पारिवारिक कलह बढ़ती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बाथरूम में टूटी हुई चप्पलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी चप्पलें घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं.
ये भी पढ़ेंः Pitru Paksha 2023: इस दिन शुरू हो रहा पितृपक्ष, जानिए श्राद्ध की सभी तिथियों की डेट
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)