Winter Travel Ideas: सर्दी में चाहते हैं गर्मी का अहसास? तो भारत की इन चार जगहों को करें एक्सप्लोर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Winter Travel Ideas: सर्दी का सीतम इतना बढ़ गया है कि लोग घर से निकलना तो चाहते हैं, लेकिन निकल नहीं पा रहे हैं. ज्‍यादातर लोग तो इस मौसम में परिवार, बच्चों या फिर दोस्तों के साथ ट्रिप भी प्लान करना चाहते होंगे. लेकिन, सर्दी तो हर जगह है, यह सोचकर इस ठिठुरन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. अ

गर आप सर्दी के मौसम में कहीं घूमने की प्‍लानिंग कर रहे हैं. लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कहां जाएं, जहां इतनी ठंड न पड़ रही हो तो आपके पास कई विकल्प हैं. भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां सर्दियों के मौसम में गर्मी का मजा मिलता है. आप इन जगहों को एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. चलिए जानते हैं भारत की उन गर्म जगहों के बारे में जो जनवरी और फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट हैं…

गोवा 

भारत का गोवा देसी-विदेशी दोनों पर्यटकों की पहली पसंद है. आपको अगर समुद्र, बीच, नाईट लाइफ, पार्टी और मौज मस्ती करना पसंद है, तो आप सर्दी के मौसम में यहां जा सकते हैं. यह एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टीनेशन है, जहां आप दोस्तों, परिवार के साथ जा सकते हैं. गोवा में आप जनवरी की ठंड में भी साधारण शर्ट या टी-शर्ट पहन कर घूम सकते हैं.

कुर्ग

कुर्ग जिसे कोडगु नाम से भी जना जाता है. यह कर्नाटक में स्थित है. इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. ठंडी के मौसम में कुर्ग में तापमान अधिक होता है. ठिठुरन वाली ठंड में आप यहां गर्माहट को महसूस कर सकते हैं.

जैसलमेर 

सर्दी के मौसम में आप चाहे तो राजस्थान के जैसलमेर भी जा सकते हैं. जैसलमेर में आपको ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति दोनों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां कैंपिंग, नाइट आउट,  ऊंट की सवारी और भी कई मजेदार एक्टिविटी का आप लुफ्त उठा सकते हैं. यहां आप कड़ाके की ठंड में भी बहुत कम ठंड लगेगी.

मुंबई 

सर्दियों के मौसम में आप मुंबई जाने की योजना भी बना सकते हैं. यहां समुद्र किनारे आप तेज लहरों को एंजॉय कर सकते हैं. मुंबई में घूमने के लिए कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. प्रसिद्ध मंदिरों से लेकर खूबसूरत नजारों वाली जगहें और यहां का स्ट्रीट फूड यात्रियों को पसंद आता है. यहां आप कम बजट और सामान्य तापमान में सर्दियों की छुट्टियां एन्‍जॉय कर सकते है.

ये भी पढ़े: Valentines Day 2024 Wishes: ‘प्रेम का कोई पर्याय भी नहीं है प्रेम तो शाश्वत है’, इन खूबसूरत मैजेस से करें इज्हार-ए-मोहब्बत

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This