Aaj Ka Rashifal: कन्या, धनु और कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 04 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल Horoscope का आकलन करते हैं. आज 04 अप्रैल दिन शुक्रवार है. आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्रि के छठे दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)…

04 April का राशिफल Horoscope

मेष राशि- आज आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें. आप जल्दबाजी के कारण गलत निर्णय ले सकते हैं, इसलिए आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आप अपने परिवार में किसी पूजा-पाठ की तैयारी में व्यस्त नजर आएंगे.

वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन चल रही समस्याएं दूर होंगी. जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नई पहचान बनाएंगे. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है. इन्वेस्टमेंट संबंधित मामलों में आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा. आपके परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है. वाहनों का प्रयोग आप थोड़ा सावधान रहकर करें.

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए संघर्षों से भरा रहने वाला है. आपको धैर्य और समझदारी दिखाते हुए कामों को करना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम न मिलने की संभावना है. सरकारी काम यदि आपका लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है.

सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर रोक लगाने के लिए रहेगा. आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा. आपको किसी से जरूरी जानकारी शेयर नहीं करना है. कार्यक्षेत्र में आप कोई जरूरी जानकारी लीक न होने दें. आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा.

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे. कार्यक्षेत्र में भी आपके सहयोगी कामों में पूरा साथ देंगे.

तुला राशि- आज आपको कोई निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेना होगा. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमे भी आप शांत रहें. आप अपनी आय को बढ़ाने के सोर्स पर पूरा ध्यान देंगे.

ये भी पढ़ें- जिसके पास बैठने मात्र से शान्ति का अनुभव हो, वही है सच्चा संत: दिव्य मोरारी बापू 

वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. आपको नौकरी में मनपसंद काम न मिलने से आपको थोड़ी टेंशन रहने वाली है.

धनु राशि- आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है. यदि आप अपनी नौकरी में कामों को लेकर परेशान थे, तो वह भी दूर होंगे. आपको किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं.

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है. आपको खानपान में लापरवाही होने से आपके शारीरिक कष्ट बढ़ सकते हैं. आप अपने घर में सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे.

कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए रहेगा. व्यापार में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे. नौकरी में भी आपको प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि होगी. आपकी किसी धार्मिक आयोजन में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.

मीन राशि- आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. आपको घर बाहर के कामों को लेकर टेंशन अधिक रहेगी. आप किसी से बेवजह लड़ाई झगड़े में भी पड़ सकते हैं. आपको किसी पैतृक संपत्ति को लेकर सोच समझकर कोई कदम उठाना होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Ram Navmi के लिए अयोध्या के राम मंदिर में हुई ये तैयारि‍यां, प्रसाद वितरण के लिए बनाए गए काउंटर

Ram Navmi 2025 : राम नवमी को बेहद खास तरीके से मनाने के लिए अयोध्या के राम मंदिर में...

More Articles Like This