Rashifal: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, जानिए राशिफल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal 22 October 2023, Shardiya Navratri 2023 8th Day: हिंदू पंचांग के अनुसार 22 अक्टूबर, रविवार को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. आज के दिन मां महागौरी की पूजा विशेष रूप से की जाती है. साथ ही आज के दिन नवरात्रि अष्टमी का व्रत भी रखा जाएगा. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है. किसे मिलेगी खुशखबरी, किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं सभी 12 राशियों का रविवार का राशिफल…

ये भी पढ़ेंः 22 October 2023 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

मेषः व्यवसायिक योजना फलीभुत होगी. रोजी-रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी, परंतु उसी हिसाब से खर्च भी होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा.

वृषः आर्थिक स्थिति मजूबत होगी. लंबे समय से अटका हुआ कार्य संपन्न होगा. सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. विपरीत लिंगी साथी के तरफ से लाभ मिलेगा. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच-विचार लें.

मिथुनः घर परिवार में सुख-शांति बरकरार रहेगी. व्यवसाय में नया निवेश के लिए दिन शुभ है. घर पर रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है. धन संबंधित परेशानी दूर होगी. यात्रा सुखद होगी. विवाद से बचें.

कर्कः मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. लवमेट के तरफ से सरप्राइज मिल सकता है. ऑफिस में अधिकारी आपके कार्यों की सराहना करेंगे. इस राशि के सिंगल जातकों को प्यार का प्रपोजल मिल सकता है.

सिंहः आज आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. ऑफिस के कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें, वरना नौकरी से हाथ धो बैठेंगे. जीवनसाथी के सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. विवाद से दूर रहें.

कन्याः किसी कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए दिन शुभ है. भविष्य को लेकर बनाई गई योजना सार्थक होगी. यात्रा के योग हैं.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023 Paran: नवरात्रि व्रत रखने वाले कब करें कन्या पूजन और कब है पारण? जानिए…

तुलाः पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. रोजी-रोजगार के अवसर प्रााप्त होंगे. समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस राशि के राजनीति से जुड़े जातकों को बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. धन लाभ के प्रबल योग हैं.

वृश्चिकः आय के स्रोत में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति मजूबत होगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. खानपान पर ध्यान दें. भूमि-भवन के क्रय विक्रय के लिए दिन शुभ है. क्रोध से बचें.

धनुः आज आपको संकटों का सामना करना पड़ सकता है. प्यार के रिश्तों में दरार पड़ने से परेशान हो सकते हैं. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. दुर्घटना के चांस हैं. व्यापारी वर्ग उधारी लेन-देन से बचें.

मकरः प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. व्यवसाय में उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. धन संबंधित परेशानी दूर होगी. नया निवेश के लिए दिन शुभ है. लंबी यात्रा के योग हैं.

कुंभः आलस्य की अधिकता रहेगी. व्यर्थ की उलझन में फंस सकते हैं. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच-विचार लें. वरना मुश्किल में फंस सकते हैं. धन संबंधित मामलों को लेकर परेशान हो सकते हैं. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.

मीनः आय के स्रोत में वृद्धि होगी. उधारी फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. व्यवसाय से जुड़े जातकों को उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा. शाम को महिला मित्र के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023 Paran: नवरात्रि व्रत रखने वाले कब करें कन्या पूजन और कब है पारण? जानिए…

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version