संसद के शीतकालीन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद भाजपा पूरी तरह से विपक्षी दल कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर होते दिखाई दे रही है. वहीं, जार्ज सोरोस के साथ सोनिया गांधी का कथित संबंध सामने आने के बाद राहुल गांधी पर हमला अब चौतरफा होता दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर इन दोनों ही मुद्दे पर तंज कसा है.
सोरोस के “विश्वास”
पात्र,
उपराष्ट्रपति के ख़िलाफ़ “अविश्वास”
लाना चाहते हैं. @RahulGandhi— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 12, 2024
उन्होंने कहा, सोरोस के “विश्वास”पात्र, उपराष्ट्रपति के ख़िलाफ़ “अविश्वास” लाना चाहते हैं. ये कहते हुए प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को टैग भी किया.
सोनिया गांधी और सोरोस पर गिरिराज सिंह ने उठाए सवाल
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में सोनिया गांधी और सोरेस का पोस्टर लहराया है. जिस पर लिखा है सोरेस से रिश्ता क्या है सोनिया गांधी जवाब दें. दूसरे पोस्टर पर लिखा है रिश्ता क्या कहलाता है? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, राहुल गांधी जवाब दें जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है?
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh holds protest in Parliament premises against Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi.
BJP alleges a link between the Congress party (leadership) and Hungarian-American billionaire philanthropist George Soros. pic.twitter.com/dktNS4Mspb
— ANI (@ANI) December 12, 2024
जॉर्ज सोरोस वो ही है, जो भारत को तोड़ने के लिए देश के खिलाफ बिलियन के बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है. इसलिए सोनिया गांधी जवाब दें. भाजपा ने बीते सोमवार को राहुल गांधी पर भारत को कथित तौर पर अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस जैसी अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था. सोरोस हमेशा से कॉन्सपिरेसी थ्योरी के केंद्र में रहे हैं.