मदाकासिरा: आंध्र प्रदेश से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां श्री साईं जिले में अपने ही घर में परिवार के चार सदस्यों का शव मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मदकासिरा के गांधी बाजार इलाके में सोने की दुकान चलाने वाले कृष्ण चारी, उनकी पत्नी सरला और उनके दो बेटों के रूप में हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि परिवार ने साइनाइड का सेवन किया, जो उन्हें सुनार के तौर पर उपलब्ध था.
चारी के पिता ने देखा शवों को
बताया जा रहा है कि तीन भाइयों में सबसे सबसे बड़े चारी कर्ज में डूबे हुए थे और कथित तौर पर अपने भाई-बहनों की आर्थिक सफलता से ईर्ष्या करते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले चारी के पिता ने शवों को देखा.
तलाशी के दौरान पुलिस को मिली साइनाइड की बोतल
जांच-पड़ताल के बीच घर की तलाशी के दौरान पुलिस को साइनाइड की बोतल मिली. ऐसा माना जा रहा है कि इसी के सेवन की वजह से मौत हुई होगी. पुलिस ने बताया कि परिवार ने शनिवार रात को जहर खाया होगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी एकत्र करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस घर में बरामद मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस सभी एंगल से कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या एकमात्र वित्तीय संकट के कारण परिवार ने ये कदम उठाया या किसी अन्य कारण से भी ये फैसला लिया. पुलिस सभी एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.