Baisakhi 2024: इस साल कब है बैसाखी का पर्व? यहां जानिए सही डेट और मनाने का तरीका

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baisakhi 2024 Kab Hai: बैसाखी पर्व सिख समुदाय का विशेष पर्व है. सिख समुदाय इसे नववर्ष के रूप में मनाते हैं. हर साल देशभर में बैसाखी बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जाती है. इस दिन सिख समुदाय के लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देते हैं. इस समुदाय के लोग अपने परिवार, करीबियों और दोस्‍तों के साथ इकट्ठा होते हैं और विशेष पकवानों का लुत्‍फ उठाते हैं. बैसाखी पर्व रबी की फसल पकने का भी प्रतीक है. इस दिन फसल पकने के लिए लोग भगवान को धन्यवाद देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल कब है बैसाखी पर्व और कैसे इसको सेलिब्रेट किया जाता है.

कब है बैसाखी 2024?

बैसाखी को वैसाखी भी के नाम से भी जाना जाता है. यह हर साल 13 अप्रैल या 14 अप्रैल को मनाया जाता है. मुख्‍य रूप से इसे पंजाब में मनाया जाता है. इस साल बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाएगा.

बैसाखी का महत्व

लोग बड़े ही धूमधाम से बैसाखी का जश्न मनाते हैं. इस दिन सिख गुरुद्वारों में कीर्तन और प्रार्थना करने जाते हैं. वहीं कुछ लोग बैसाखी पर सड़कों पर जुलूस भी निकालते हैं. इसके अलावा बैसाखी में गुरुद्वारों को शानदार तरीके से सजाया जाता है यहां माथा टेकने के बाद कड़ा प्रसाद बांटा जाता है.

बैसाखी कैसे मनाया जाता है?

  • भारत के साथ ही दुनिया भर के सिख और हिंदू समुदाय द्वारा बड़े उत्साह के साथ बैसाखी मनाई जाती है.
  • सिख गुरुद्वारों में इस दिन की शुरुआत भजन और प्रार्थना के साथ होती है.
  • इस शुभ अवसर पर लोग नए नए कपड़े पहनकर गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए जाते हैं.
  • इस पर्व पर सड़कों पर जुलूस, गायन और नृत्य आदि भी किया जाता है.
  • इस दिन लोग अपने उत्साह को जाहिर करने के लिए पंजाब का पारंपरिक लोक नृत्य भी करते हैं जिसमें पुरुष भांगड़ा और महिलाएं गिद्दा करती हैं.
  • इसके अलावा बैसाखी पर लोग अपने-अपने घरों में सरसों का साग और मक्के की रोटी सहित अन्य स्वादिष्ट पंजाबी पकवान बनाते हैं.

इस दिन सूर्य मीन राशि से निकलकर पहली राशि मेष में गोचर करते है और इसी दिन सौरवर्ष भी शुरू होता है. मान्‍यता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से सालभर तरक्की के योग बनते हैं और मनुष्‍य को जीवन में सफलता मिलती है.

ये भी पढ़ें :- Health Tips: Viral Fever के चपेट में तेजी से आ रहे लोग, इस सीजनल इन्फेक्शन से खुद को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

 

More Articles Like This

Exit mobile version