Bangladesh: अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के बाहर हिंदू नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है. वहीं, इस मामले में सात लोगों के गिरफ्तार किया है और तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया है. उनपर पर बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास में घुसने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, प्रणय वर्मा बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला से मिलने पहुंचे. विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भी भारतीय उच्चायुक्त को तलब करने की बात स्वीकार की.
वाणिज्य दूतावास सेवाएं निलंबित
वहीं, एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग में सभी वाणिज्य दूतावास सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई है. यह घोषणा बांग्लादेश में इस्कॉन प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह द्वारा बांग्लादेश मिशन के परिसर में घुसने के एक दिन बाद की गई.
घुसपैठ की घटना बेहद खेदजनक
दरअसल, सोमवार को अगरतला में बांग्लादेशी सहायक उच्चायोग के परिसर में कथित तौर पर 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने प्रवेश किया था. जिसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में परिसर में घुसपैठ की घटना बेहद खेदजनक है. साथ ही उसने ये भी कहा कि सरकार नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग और भारत में देश के अन्य मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढें:- Bill Gates ने भारत को बताया “प्रयोगशाला”, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा; विवादास्पद क्लीनिकल ट्रायल का किया जिक्र