Bhai Dooj Wishes 2023: भैया दूज पर भाई को भेजें ये खास संदेश, रिश्ता होगा और भी मजबूत

Must Read

Bhai Dooj Wishes 2023: देशभर में भाई दूज की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही हैं. आपको बता दें कि भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन की तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. कई जगहों पर भाईदूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, आप भी इस दिन को खास बनाने के लिए अपने भाई-बहन को भैया दूज की बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.

Bhai Dooj Wishes 2023: भाई दूज पर भेजें ये खास संदेश

बहन-भाई का प्यार है अटूट

नहीं चाहिए महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे हमेशा

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई दूज का आया है शुभ त्‍योहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनाएं!

चंदन का टीका नारियल का उपहार

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार

खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

याद है हमारा वो बचपन

वो लड़ना-झगड़ना और मनाना

यही होता है भाई बहन का असल प्यार.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है

इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है

मेरी तो रब से यही दुआ है

सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे

और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

आरती की थाली मैं सजाऊं

कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं

तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं

संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं

भाई दूज की शुभकामनाएं!

फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ

आज मेरा भाई मेरे घर आया है

लेकर तोहफे में बचपन की यादें

भाई-बहन का रिश्ता निभाया है.

भाई दूज की शुभकामनाएं!

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This