Bike Care Tips: ठंड में कहीं अकड़ न जाए आपकी फेवरेट बाइक, ऐसे रखें उसका ख्याल, परफॉर्मंस में नहीं आएगी कमी

Must Read

Bike Care Tips Winter: सर्दियों का मौसम इंसानों के लिए तो मुश्किलों भरा होता ही है, लेकिन यह आपकी बाइक के लिए भी भारी पड़ सकता है. आपको बता दें कि बाइक का रखरखाव न केवल लंबे समय तक ठीक रखता है, बल्कि राइडर की पर्सनल सिक्‍योरिटी भी सुनिश्चित करता है. सर्दियों का मौसम मोटरसाइकिल समेत अन्‍य सभी गाडि‍यों पर प्रभाव डालता है, जिससे उनकी सुरक्षा और परफॉर्मंस दोनों प्रभावित होते है.

ऐसे में मोटरसाइकिलों का सही से रखरखाव किया जाए तो, वह भीषण सर्दी के दिनों में अच्छी तरह से चलने की स्थिति में बने रह सकते हैं. आपकी मोटरसाइकिल सर्दियों में भी अच्छे कंडिशन में बनी रहे, इसके लिए आप कुछ टिप्‍स भी फॉलों कर सकते है, तो चलिए बिना देर किए उन टिप्‍सों के बारे में जानते है.

Bike Care Tips: इंजन ऑयल

दरअसल, सर्दियों के मौसम में मोटरसाइकिल स्टार्ट करते वक्त इंजन पर दबाव पड़ता है. इसलिए, आपको इंजन में अच्छी क्वालिटी वाला इंजन ऑयल डालना चाहिए. जिससे ब्लॉक के अंदर चलने वाले हिस्सों का बचाव किया जा सके.

बैटर के स्वास्थ्य की जांच करें

सर्दी के मौसम का मोटरसाइकिल की बैटरी पर काफी प्रभाव पड़ता है, क्योंकि इन दिनों, गाढ़े इंजन तेल और कई इलेक्ट्रिकल एलिमेंट्स का इस्तेमाल बैटरी पर ज्यादा दबाव डालते हैं. यही वजह है कि सर्दियों में नियमित रूप से बैटर के स्वास्थ्य की जांच करने की सिफारिश की जाती है.

अच्छी क्वालिटी वाले कूलेंट या एंटीफ्रीज का यूज करें

 
अगर आपके मोटरसाइकिल में स्टैंडर्ड कूलिंग सिस्टम है, तो इसे हाई क्वालिटी वाले कूलेंट या एंटीफ्रीज से रिफिल सुनिश्चित करें. इसके साथ ही कूलेंट या एंटीफ्रीज की जगह पर कभी भी पानी का उपयोग न करें. वहीं, पूरे सर्दियों में नियमित रूप से एंटीफ्रीज के स्तर की जांच कररते रहना चाहिए.

ये भी पढ़े:- इंस्टाग्राम पर करें ये काम, फॉलोवर्स की लग जाएगी झड़ी, जानिए ये आसान तरीका

अच्‍छे लुब्रिकेंट का इस्‍तेमाल करें

बाइक चालक ध्‍यान दें कि मोटरसाइकिल की चेन और अन्य चलने वाले हिस्से  ठीक तरह से चिकनाईयुक्त हों. क्‍योंकि गीली सड़कों के नमी के कारण चेन में जंग लग जाता है. इसलिए, नियमित सफाई और चिकनाई आवश्‍यक है. यह चेन को नमी और ठंड से सुरक्षित करता है.

टायरों की जांच करें

मोटरसाइकिल के अलावा किसी भी वाहन के टायर सबसे ज्यादा उपेक्षा का शिकार होते हैं. टायरों पर गर्मी से भी ज्यादा ठंड का मौसम प्रभाव डालता है. इसलिए, नियमित रूप से टायरों की टूट-फूट और एयर प्रेशर की जांच करते रहना चाहि‍ए.

आपको बता दें कि तापमान में हर 10 डिग्री की गिरावट पर टायरों में हवा का दबाव आमतौर पर 2 पीएसआई तक गिर जाता है. ध्‍यान दें कि टायरों में सही एयर प्रेशर के साथ उचित रूप से हवा भरी हुई होती है और ऐसे में य‍दि आप गीली और बर्फीली मिट्टी वाली जगहों पर है, तो रेगुलर टायरों को विंटर-रेडी रबर से बदलने पर विचार करें, क्‍योंकि यह बेहतर पकड़  के साथ हैंडलिंग भी देता है.

ये भी पढ़े:-  ढेर सारी खूबियों के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This