Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण चर्चा के दौरान बोलते हुए विपक्षी पार्टियों एक के बाद एक कई हमले बोले. इसके बाद, पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को शाम पांच बजे राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. बजट सत्र में महाकुंभ भगदड़ जैसे मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस व बयानबाजी जारी है. विपक्ष मांग कर रहा है कि सरकार को कुंभ भगदड़ पर सवालों के जवाब देने चाहिए.
गौरतलब है कि हर साल बजट सत्र के पहले राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं. उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री दोनों सदनों में जवाब देते हैं. बता दें, लोकसभा में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार, केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला था.