Chhath Puja Outfits: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है. हालांकि इस महापर्व की शुरुआत चतुर्थी तिथि से ही हो जाती है. यूपी बिहार में यह महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. कई दिनों पहले ही छठ की तैयारियां शुरू हो जाती है. संतान की उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं.
इस त्योहार में लोग पारंपरिक परिधान पहनकर छठ घाट जाते हैं. अगर आप छठ पूजा के लिए नए-नए लेटेस्ट आउटफिट (Chhath Puja Outfits) की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताएंगे, जिनको कैरी करके आप छठ पूजा में अलग और खूबसूरत लुक पा सकते हैं.
पहने पीले रंग के वस्त्र
अक्सर महिलाएं छठ पूजा में पीले रंग के वस्त्र को ही धारण करती है. कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो पीले रंग के अलावा भी अनेक रंगों के कपड़े पहनती हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, छठ पूजा के दिन पीले रंग का वस्त्र धारण करना अत्यधिक शुभ माना जाता है, क्योंकि जिस समय सूर्य क्षितिज के पास होता है इस समय सूर्य का प्रकाश हल्का पीला नजर आता है. छठ पूजा में भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. इस हिसाव से देखें तो छठ पूजा के दिन पीले रंग का कपड़ा ही पहनना चाहिए.
छठ पूजा में पहने लाल रंग की साड़ी
छठ पूजा के लिए आप लाल रंग के वस्त्र का चुनाव कर सकते हैं. अलग-अलग रंग के कपड़ों का अलग-अलग महत्व होता है. छठ पूजा के लिए लाल रंग का वस्त्र पवित्र माना जाता है. इसलिए छठ पूजा में सभी विवाहित महिलाओं को 16 श्रृंगार करके लाल रंग की साड़ी कैरी करनी चाहिए. लाल रंग की साड़ी में महिलाएं बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी.
हरे रंग की साड़ी
हरा रंग हरियाली और सकारात्मकता का प्रतीक होता है. हरा रंग जीवन में खुशहाली लाती है. इससे आपके विचार भी पॉजिटिव रहते हैं और आपकी खूबसूरती में भी निखार आता है. इसलिए इस छठ पूजा के महापर्व में आप हरे रंग की साड़ी पहनें. इसमें आप बेहद खूबसूरत और सबसे अलग दिखेंगी. हरे रंग की साड़ी के साथ-साथ आप हरे रंग के ज्वेलरी, चूड़ी और उसके हिसाब से मेकअप भी करें. हरे रंग की साड़ी के अलावा आप अपने पसंद के अनुसार हरे रंग का सूट, लहंगा या कोई भी आउटफिट कैरी कर सकती हैं.
इन रंगों के वस्त्र भी हैं खास
महिलाएं छठ पूजा में नारंगी, नीली, गुलाबी और क्रीम कलर की साड़ी भी पहन सकती हैं. ये रंग पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं. इन रंगों में आप काफी जचेंगी.
ये भी पढ़ें:- Chhath Puja में व्रती महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से मांग तक सिंदूर? जानिए क्या है इसका पौराणिक महत्व