Cucumber Sandwiches: क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्‍ट है ये हेल्‍दी स्‍नैक्‍स, यहां जानें सिंपल रेसिपी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cucumber Sandwiches For Christmas Party: कुछ ही दिनों में क्रिसमस का त्योहार आने वाला है. लोग अभी से अपने घरों में क्रिसमस की पार्टी की तैयारियों में लगे हुए है. क्रिसमस पार्टी में डेकोरेशन और ड्रेसेस के साथ ही फूड मेनू डिसाइड करना एक बड़ा टास्‍क होता है. फूड मेनू में केक्स, पेस्ट्रीज, स्नैक्स के अलावा कुछ ऐसे डिशेज को भी शामिल करने पर जोर दिया जाता है, जो टेस्‍टी होने के साथ-साथ हेल्‍दी हो.

बच्‍चों को ध्‍यान में रख कर ही क्रिसमस पार्टी मेनू डिसाइड किया जाना चाहिए. ऐसे में क्रिसमस पार्टी के लिए आप कुकुंबर सैंडविच (Cucumber Sandwiches For Christmas Party) ट्राई कर सकते हैं. यह स्‍वादिष्‍ट होने के साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है. तो चलिए जानते हैं इसकी सिंपल रेसिपी…   

बनाने की सामग्री

क्रीम चीज़- एक पैकेट

1/2 कप मेयोनेज़

एक पैकेट ईटैलियन सलाद ड्रेसिंग मिक्सचर

ब्राउन ब्रेड

एक खीरा, कटा हुआ

बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए एक छोटे से बाउल में सबसे पहले क्रीम चीज़ डालें. इसके बाद इसमें मेयोनीज़ और सलाद ड्रेसिंग मिक्स को डालकर मिला लें. फिर इस मिश्रण को करीब एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें,  ऐसा करने से इनमें बाइंडिंग आ जाएगी. अब क्रिसमस पार्टी के समय परोसने से ठीक पहले, सबसे पहले ब्रेड की स्लाइस लें. उसके ऊपर इस मिश्रण को अच्‍छे से फैला दें. अब सभी सैंडविच पर खीरे का टुकड़ा रखें और एक और ब्रेड स्‍लाइड से ढक दें. अब इसे सर्व करें. ये सैंडविच बच्चों को तो खूब पसंद आएगी, साथ ही बड़े भी इसे खाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- Breakfast Recipe:  रोज के नाश्‍ते से हो गए हैं बोर! ट्राई करें वेजिटेबल चीज चीला, मिनटों में होगा तैयार

Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ में भाग लेकर हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर जताई चिंता, जानिए क्या कुछ कहा…

Lucknow: आज सरोजिनी नगर में आयोजित "जन आक्रोश पदयात्रा" में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान...

More Articles Like This

Exit mobile version