Cyclone Fengal: तमिलनाडु में कोहराम मचाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cyclone Fengal: देश भर में मौसम इस समय एक पहेली बन गया है. बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ में तबदील हो जाएगा. साइक्लोन ‘फेंगल’ को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु में आज चक्रवाती तूफान फेंगल के पहुंचने के आसार हैं. इस वजह से यहां पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके मद्दनेजर इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. जबकि, तिरुचिरापल्ली और सलेम भी अब प्रभावित हो सकते हैं.

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरा दबाव हाल ही में उत्तर की ओर बढ़ते हुए 10 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मंगलवार की रात 11:30 बजे तक यह गहरे दबाव का केंद्र त्रिनकोमाली के दक्षिण-पूर्व में 190 किमी, नागापट्टिनम के दक्षिण-पूर्व में 470 किमी, पुडुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 580 किमी और चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 670 किमी स्थित था. आईएमडी ने कहा, यह गहरा दबाव बुधवार को और मजबूत होकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ेगा, श्रीलंका के तटीय क्षेत्र के पास से होते हुए। इसके अलावा क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव बुधवार को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

तमिलनाडु में जारी हुआ रेड अलर्ट

चेन्नई और इसके उपनगरों में मंगलवार की सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. यह बारिश 28 नवंबर तक जारी रह सकती है. आईएमडी ने तमिलनाडु के लिए कई चेतावनियां जारी की हैं. 26 नवंबर को तीन केंद्रीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, 27 नवंबर को दो जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा, 27 से 29 नवंबर तक चेन्नई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश का अनुमान है. तमिलनाडु के अन्य जिलों जैसे तिरुवल्लूर,कांचीपुरम और चेंगलपेट में 27 से 30 नवंबर तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Latest News

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम में 4.33 मिलियन महिलाएं हुईं शामिल, जानें कहां खुले सबसे ज्यादा खाते

सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने बताया, पिछले वर्ष 1 अप्रैल...

More Articles Like This

Exit mobile version