Chocolate Benefits: डार्क चॉकलेट करे बढ़े हुए कोलेस्‍ट्रॉल का काम-तमाम, तनाव कम करने में भी मददगार  

Dark Chocolate Benefits: चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई पसंद करता हैं. वहीं, चॉकलेट भी कई प्रकार के होते हैं, जिसमें से किसी को मिल्क चॉकलेट पसंद होता है तो किसी को डार्क चॉकलेट. आजकल तो चॉकलेट से बिस्किट से लेकर केक तक हर चीज बनाएं जा रहे है. लेकिन क्या आप पता है कि चॉक्‍लेट का सेवन आपके लिए फायदेमंद होता है या नुकसानदेह. यदि नहीं, तो चलिए जानते हैं.

डॉर्क चॉकलेट के फायदे

आपको बता दें कि डॉर्क चॉकलेट का एक सीमा के अंदर सेवन किया जाए तो इसके कई फायदे होते है. स्वादिष्ट डार्क चॉकलेट खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल नियत्रित रहता है. इसके साथ ही डार्क चॉकलेट हृदय रोग और डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है. दरअसल, चॉकलेट में आयरन, कॉपर, फ्लेवनॉल्स और फास्फोरस सहित कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने  में मदद करते हैं.

इतना ही नहीं बैड कोलेस्ट्रॉल को लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (LDL) कहा जाता है, जिसकी शरीर में मात्रा अधिक होने से ब्लड फ्लो में परेशानी होने लगती है और हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी जानलेवा समस्याएं होने लगती हैं. इस समस्‍या को डॉर्क चॉकलेट के माध्‍यम से समाप्‍त किया जा सकता है.

डॉर्क चॉकलेट के सेवन से होने वाले फायदे (Dark Chocolate Benefits)

  • डार्क चॉकलेट में मौजूद कैफीन तनाव कम करने में काफी मदद करता है.
  • डॉर्क चॉकलेट को खाने से आपका मूड अच्छा रहता है और डिप्रेशन की समस्‍या भी काफी हद तक कम होती है.
  • डार्क चॉकलेट के सेवन से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है.
  • डार्क चॉकलेट विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जिससे आपका नर्वस सिस्टम (Nervous system) अच्छे से काम करता है.
  • इसके अलावा डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनोइड होता है जो कि कैंसर में मददगार साबित होता है.
  • सबसे खास बात तो ये है कि डॉर्क चॉकलेट में मौजूद डायट्री फ्लेवनॉल्स से स्किन अच्छी होती है.

ये भी पढ़े:-Yoga for Cervical: सर्वाइकल की समस्‍या से हैं परेशान! करें ये योगासन, तुरंत मिलेगा आराम

More Articles Like This

Exit mobile version