लोकसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत की. बता दें कि यह चर्चा दो दिन तक चलेगी. संविधान पर चर्चा शुरू करते हुए उन्होंने कहा, ’75 साल पहले संविधान सभा ने संविधान निर्माण का काम पूरा किया था. संविधान सभा ने जो संविधान तैयार किया था, वह केवल कानूनी दस्तावेज नहीं था बल्कि वह जनआकांक्षाओं का प्रतिबिंब था;’ श्रीसिंह ने कहा, हम भारत के लोगों ने 26 नवम्बर 1949 को संविधान को अपनाया था.
उन्होंने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस सदन और देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा, हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं को छूकर राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है. संविधान सिर्फ कानून दस्तावेज नहीं, राष्ट्र निर्माण का रास्ता तय करता है. यह लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh initiates the debate on the Constitution in the Lok Sabha
He says, "…We the people of India adopted the Constitution on 26 November 1949…I heartily congratulate this House and all the citizens of the country on the occasion of… pic.twitter.com/m4VtTfVv1G
— ANI (@ANI) December 13, 2024
संविधान को कुछ लोगों ने किया हाईजैक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा “पिछले कुछ वर्षों में देश में ऐसा माहौल बनाया गया कि संविधान एक खास वर्ग के लोगों के लिए है. संविधान निर्माण में बहुत से लोगों की भूमिका को जानबूझकर नकार दिया गया. संविधान स्वाधीनता संग्राम के हवनकुंड से निकला हुआ अमृत है. उन्होंने बताया कि कुछ खास लोगों ने संविधान को हाईजैक कर लिया है. एक पार्टी विशेष द्वारा संविधान निर्माण के कार्य को ‘हाईजैक’ करने की कोशिश की गई है. संविधान ने ही प्रजा को नागरिक बनाया, संविधान एक साथ मिलकर काम करने की शक्ति प्रदान करता है.
हमारी सरकार ने संविधान को सच्चे मन से किया स्वीकार
हमारी सरकार ने संविधान को खुले और सच्चे मन से स्वीकार किया है. संविधान की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने फैसले लिए हैं. मुझे गौरव की अनुभूति है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से काम कर रही है.”