Diwali decoration tips: रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली का धूम हर जगह देखने को मिल रहा है. इस त्योहार से पहले ही लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. अपने आशियाने को खूबसूरत और आकर्षक तरीके से सजाने के लिए मार्केट से तरह-तरह के डेकोरेटिव सामान खरीदकर लाते हैं. हालांकि, बहुत से लोग बाजार जाते हैं और कई ऐसी महंगी चीजें खरीद लाते हैं, जिनका इस्तेमाल दिवाली के दो-तीन दिनों बाद कर भी नहीं सकते.
दिवाली के तुरंत बाद ही सभी डेकोरेटिव चीजों को उतारना ही पड़ता है. ऐसे में आप कम बजट में रहकर कुछ ऐसी चीजों से अपने आशियाने को डेकोरेट कर सकते हैं, जो दिवाली के दिन आपके घर को परफेक्ट लुक देंगे. तो आइए जानते हैं कुछ डेकोरेटिव टिप्स (Diwali decoration tips) के बारे में…
दिवाली पर घर को सजाने के टिप्स
फूलों से बनाएं तोरन
अगर आप दिवाली में अपने घर के मुख्य द्वार पर आर्टिफिशियल तोरन टांगते हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करें. इस दिवाली आप खुद से फूलों से तोरन बनाकर घर के मुख्य द्वार पर साथ ही सभी कमरों के दरवाजे पर टांग सकते हैं. यह महंगे आर्टिफिशियल तोरन से बेहतर होगा. इससे एक नेचुरल फीलिंग भी आएगी और आपका घर खूबसूरत भी दिखेगा.
रंगोली से दें घर को आकर्षक लुक
दिवाली में घर को सजाने के लिए आप रंगोली को बना सकते हैं. इसके लिए आप एक साथ 7-8 रंगों की रंगोली पाउडर खरीद कर ले आएं. पूजा घर, ड्रॉइंग रूम और मुख्य द्वार पर छोटी-छोटी रंगोली बनाएं. साथ ही कमरों के कॉर्नर में रंगोली कलर से सजाकर वहां दीपक जला दें. इससे आपका घर कम खर्च में ही बेहद आकर्षक दिखेगा.
खुद से बनाएं कंदील
दिवाली पर आप बाजार से बहुत अधिक महंगे कंदील ना खरीदें. अगर आपके बच्चे या घर में किसी को भी पेपर आर्ट वर्क की जानकारी है तो आप खुद से भी खूबसूरत कंदील बना सकते हैं. आप यूट्यूब की मदद से भी कंदील बना सकते हैं. कंदील को आप मेन हॉल, बालकनी आदि में टांग दें.
मोमबत्ती से सजाएं आशियाना
आजकल लोग दिवाली पर दीपक, कैंडल्स की बजाय लाइट्स अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन लाइट्स को लगाने से दिवाली पर ट्रेडिशनल सजावट वाली फीलिंग नहीं आती. दिवाली की सजावट में दीपक, मोमबत्तियों का खास स्थान होता है. इसलिए आप एक साथ ढेर सारे दीपक और मोमबत्तियां जलाकर घर को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं. आज चाहें तो फ्लोटिंग कैंडल्स डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल आदि वाली जगहों पर रख सकते हैं.
डेकोरेटिव मटकियां
घर को डेकोरेट करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर आप डेकोरेटिव छोटी-बड़ी मटकियां रख सकते हैं. आप चाहें तो इनमें पानी भरकर फ्लोटिंग कैंडल या फूलों की पंखुड़ियां भी डाल सकते हैं. इसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
ये भी पढ़ें:- Diwali Rangoli Designs: दिवाली को खास बना देंगे ये खूबसूरत रंगोली, खिल उठेगा घर का कोना-कोना